टिकारी: 2285 में से 1559 मामलों आ हुआ निष्पादन
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आठ एससी-एसटी टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 2285 आवेदन आए, जिनमें से 1559 मामलों का निष्पादन...
सरकार की जन कल्याणकारी व विकास योजना को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को आच्छादन करने को लेकर डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखण्ड के आठ एससी-एसटी टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। संडा के सहबारा-इदिनपुर, चैता के चैता कुटियापर, मऊ के सैदपुर, जलालपुर के तेलहा, नोनी के सिकड़िया, छठवां के चिरैली अनुसूचित टोला, शिवनगर के डिहुरी, केसपा के आलमपुर, डिहुरा के अख्तियारपुर, मखदुमपुर के मानिकपुर और लाव के साहोपुर में कैंप लगाया गया। सभी विभागों का स्टाॅल लगाया गया था। शिविर में कुल 2285 आवेदन आये इनमें 1559 मामलों को निष्पादित कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।