बॉडी-बिल्डिंग में अच्छे कार्य के लिए संतोष सम्मानित
इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित 18वीं सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग समारोह में गया के भाजपा नेता संतोष सिंह को सम्मानित किया गया। उन्हें उड़ीसा में बॉडी-बिल्डिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य...

इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन फिटनेस की ओर से आयोजित 18वीं सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग समारोह में गया के भाजपा नेता संतोष सिंह को सम्मानित किया गया। इन्हें उड़ीसा के मंच पर देश में बॉडी-बिल्डिंग के क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इन्हें इंडियन बॉडी-बिल्डिंग फिटनेस के अध्यक्ष अनुराग चौधरी, उड़ीसा सरकार के मंत्री रवि नारायण -नायक ने पुरस्कृत किया। उड़ीसा के सम्बलपुर में फिटनेस चैंपियनशिप मिस्टर इंडिया व मिस इंडिया 2025-26 का आयोजन किया गया था। इस चैम्पियनशिप के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान थे। बुधवार को उड़ीसा से गया पहुंचने पर गया रोबस्ट जीम में बॉडी-बिल्डरों ने संतोष सिंह का फूल-माला व केक काटकर स्वागत किया। मौके पर सुरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, अमीत पंडा, रवि कुमार, हर्ष कुमार, अमीत चंद्रा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।