शांति नगर में बंद पड़ी घर से चोरी
रिकाबगंज मोहल्ला के शांति नगर में एक खाली घर में चोरी हो गई। पीड़ित अनिल शर्मा का परिवार गांव चैनपुर गया था। जब उन्होंने घर लौटकर देखा, तो सारा सामान अस्तव्यस्त था। चोरों ने घर के टूटे हिस्से से...

रिकाबगंज मोहल्ला के शांति नगर में खाली पड़े एक घर को चोरों ने निशाना बनाया है। पीड़ित अनिल शर्मा ने बताया कि उनका पूरा परिवार घर में ताला लगा अपने गांव चैनपुर चले गये थे। मंगलवार को जब टिकारी स्थित अपने घर पहुंचे तो चोरी का पता चला। घर का ताला खोलते ही सारा सामान अस्त व्यस्त पाया। जांच पड़ताल की तो घर के सभी कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पीड़ित ने आशंका जताई कि अज्ञात चोरों ने घर के दक्षिण दिशा में टूटे हिस्से से प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने घर से हजारों की लागत की घरेलू सामान की चोरी कर ली गई है। हालांकि मामले को लेकर टिकारी थाना में देर शाम तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।