शुमाली की सानिया को नेट की परीक्षा में मिला 91वां रैंक
शेरघाटी की सानिया हक ने स्वध्याय और मेहनत से सीएसआइआर यूजीसी नेट परीक्षा में 91वां रैंक प्राप्त किया है। उसने सहायक प्रोफेसर बनने की योग्यता हासिल की है और हाल ही में गया विश्वविद्यालय से...

शेरघाटी शहर के शुमाली मुहल्ले की एक तंग गली में रहने वाली सानिया हक ने स्वध्याय और मेहनत के बल पर काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च अर्थात सीएसआइआर की यूजीसी नेट परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 91वां रैंक हासिल किया है। इसके साथ ही उसने सहायक प्रोफेसर बनने की योग्यता हासिल कर ली है। तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी सानिया ने चंद रोज पूर्व ही दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया से बायोटेक्नोलोजी विषय से एमएससी की डिग्री ली है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली गई नेट परीक्षा का परिणाम आने के साथ ही सानिया और उसके परिवार के साथ आस पास के लोग भी खुश हैं।
सानिया के पिता संजरूल हक शहर में ही एक कम्प्यूटर इंस्टीच्यूट चलाते हैं, जबकि माता जीतन बानो गृहिणी हैं। सानिया के पिता संजरूल हक कहते हैं कि सानिया ने अपने घर पर ही सेल्फ स्टडी कर यह परिणाम हासिल किया है। शुरु से ही वह शिक्षण के पेशे में जाना चाहती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।