Tragic Accident Young Biker Falls into Canal and Dies Near Gurua गुरुआ : नहर में गिरने से बाइक सवार की मौत, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Accident Young Biker Falls into Canal and Dies Near Gurua

गुरुआ : नहर में गिरने से बाइक सवार की मौत

फोटो न्यूज:- गुरुआ के गोड्डा गांव के पास क्षतिग्रस्त पुल से नहर में गिरा

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 17 March 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
गुरुआ : नहर में गिरने से बाइक सवार की मौत

गुरुआ थाना क्षेत्र के भरौंधा गांव के पास रविवार की रात नहर में गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिले के कसमा थाने के गेरुआ गांव का उदय यादव का पुत्र मिथिलेश यादव (25) बाइक से ससुराल आमस थाने के मुरैनिया गांव आया हुआ था। होली पर्व के बाद रविवार की रात वह घर जा रहा था। रौंधा गांव के पास क्षतिग्रस्त पुल से नहर पार करते समय असंतुलित होकर नहर में बाइक सहित गिर गया। इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसकी जानकारी सुबह में होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी सुबह में ग्रामीणों को हुई। जब कुछ ग्रामीण नहर की ओर आये। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया।

दो वर्ष पहले हुई थी शादी

मिथिलेश यादव की दो वर्ष पहले गुरुआ के मुरैनिया गांव में शादी हुई थी। उसका एक डेढ़ वर्ष का पुत्र भी है। मिथिलेश की मौत से आमस के मुरैनिया और कसमा के गेरुआ गांव के लोगों दुखी हैं। परिजन शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रो रहे थे।

मृतक के चाचा प्रमोद यादव व काज पंचायत के मुखिया रितेश कुमार सिंह ने कहा कि भरौंधा से चंडीस्थान जीटी रोड तक जाने वाली सड़क के बीच में नहर है। आवागमन के लिए कई साल पहले पुल बनाया गया था। अब क्षतिग्रत हो गया है। क्षतिग्रस्त पुल को बनाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन बनाया नहीं गया। पुल क्षतिग्रस्त रहने से अब तक चार लोगों की जाने जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।