डोभी में ट्रक से कुचलकर बस के कंडक्टर की मौत
-डोभी-गया सड़क पर घठेरिया के पास हुआ हादसा -औरंगाबाद के मडरिया गांव का रहने

डोभी-गया सड़क पर घठेरिया के पास ट्रक से कुचलकर जयमंगला बस के कंडक्टर सतीश सिंह (45) की मौत हो गयी। वह औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाने के मडरिया गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम औरंगाबाद से गया जा रही जयमंगला बस में एक ट्रक ने डोभी मोड़ के पास टक्कर मार दी। इससे बस का लुकिंग ग्लास टूट गया। इससे नाराज कंडक्टर सतीश सिंह बस से उतरकर ट्रक को रोकवाने के लिए उसके गेट में लटक गया। इस दौरान वह डोभी से लगभग तीन किलोमीटर दूर तक ट्रक के गेट में लटके रहा। लेकिन, चालक ने ट्रक को नहीं रोका। इस दौरान कंडक्टर सतीश सिंह का हाथ छूट गया और वह ट्रक के नीचे चला गया। ट्रक का चक्का चढ़ जाने से कंडक्टर सतीश की मौत मौके पर ही हो गई।
ट्रक का पीछा सवारी से भरी बस भी कर रही थी। घठेरिया के पास बस पहुंची तो चालक ने कंडक्टर को सड़क पर गिरा देखा। बस रोकी तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी। घटना की सूचना डोभी थाने को दी गई। पुलिस ने शव को थाने में लाया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रक को पकड़ने के लिए अन्य थाने को सूचना दी गई है। इसकी सूचना कंडक्टर के परिजनों को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।