Tragic Death of Bus Conductor Satish Singh in Truck Accident on Dobhi-Gaya Road डोभी में ट्रक से कुचलकर बस के कंडक्टर की मौत, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Death of Bus Conductor Satish Singh in Truck Accident on Dobhi-Gaya Road

डोभी में ट्रक से कुचलकर बस के कंडक्टर की मौत

-डोभी-गया सड़क पर घठेरिया के पास हुआ हादसा -औरंगाबाद के मडरिया गांव का रहने

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 6 Feb 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
डोभी में ट्रक से कुचलकर बस के कंडक्टर की मौत

डोभी-गया सड़क पर घठेरिया के पास ट्रक से कुचलकर जयमंगला बस के कंडक्टर सतीश सिंह (45) की मौत हो गयी। वह औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाने के मडरिया गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम औरंगाबाद से गया जा रही जयमंगला बस में एक ट्रक ने डोभी मोड़ के पास टक्कर मार दी। इससे बस का लुकिंग ग्लास टूट गया। इससे नाराज कंडक्टर सतीश सिंह बस से उतरकर ट्रक को रोकवाने के लिए उसके गेट में लटक गया। इस दौरान वह डोभी से लगभग तीन किलोमीटर दूर तक ट्रक के गेट में लटके रहा। लेकिन, चालक ने ट्रक को नहीं रोका। इस दौरान कंडक्टर सतीश सिंह का हाथ छूट गया और वह ट्रक के नीचे चला गया। ट्रक का चक्का चढ़ जाने से कंडक्टर सतीश की मौत मौके पर ही हो गई।

ट्रक का पीछा सवारी से भरी बस भी कर रही थी। घठेरिया के पास बस पहुंची तो चालक ने कंडक्टर को सड़क पर गिरा देखा। बस रोकी तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी। घटना की सूचना डोभी थाने को दी गई। पुलिस ने शव को थाने में लाया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रक को पकड़ने के लिए अन्य थाने को सूचना दी गई है। इसकी सूचना कंडक्टर के परिजनों को दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।