बिजली काटने पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में युवक की मौत
मगध विश्वविद्यालय थाने के पूर्वी मटिहानी का मामला पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए

मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पूर्वी मटिहानी गांव में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में गाना बजाने और लाइप कटाने को लेकर हुई मारपीट में सुभाष मांझी (20) की इलाज के दौरान शनिवार की मौत हो गई है। मृतक के पिता दिनेश मांझी ने कहा कि घर में शादी-विवाह को लेकर पूरे परिवार गाना बजाकर खुशी माना रहे थे। उसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने ट्रांसफॉर्मर से बिजली काट दी। इससे पूरा गांव अंधेरा में डूब गया। जानकारी मिली की गांव के ही कुछ लोगों ने बिजली काट दी है। पूछे जाने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। परिवार के कई सदस्य जख्मी हो गए। मेरे बेटा सुभाष को धारदार हथियार से पेट और शरीर पर बार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मगध मेडिकल में उसे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मविवि थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया की पूर्वी मटिहानी गांव में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें सुभाष मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान मगध मेडिकल में मौत हो गई है। मृतक के पिता दिनेश मांझी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।