झारखंड से शराब की खेप लेकर आ रहे दो धंधेबाज गिरफ्तार
झारखंड के सीमावर्ती इलाके से शेरघाटी आ रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक सौ से अधिक अंग्रेजी शराब की बोतलें, एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल बरामद की गई हैं। पहले कारोबारी को घाघर...
झारखंड के सीमावर्ती इलाके से अंग्रेजी शराब की खेप लेकर शेरघाटी आ रहे दो धंधेबाजों को उत्पादकर्मियों ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक सौ से अधिक अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल भी बरामद की गई है। स्थानीय उत्पाद थाने के प्रभारी प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि सबसे पहले घाघर नदी के पास से बाइक पर सवार एक धंधेबाज को पकड़ा गया। पकड़े गए कारोबारी की पहचान झारखंड के हंटरगंज थाने के बहेरा गांव के प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है। उत्पादकर्मियों की एक अन्य कार्रवाई में योगापुर गांव के पास से मिथलेश ठाकुर नामक धंधेबाज को पकड़ा गया है। वह योगापुर गांव का ही रहने वाला है। इस कारोबारी को तब पकड़ा गया जब वह साइकिल से शराब की खेप लेकर शेरघाटी आ रहा था। छापामार दल में एएसआइ रंजीत कुमार साह, प्रतिभा कुमारी और ओमप्रकाश प्रजापति आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।