Violent Clash Over Dispute in Pranpur Village Leaves Several Injured आमस के प्राणपुर में दो पक्षों में मारपीट, पांच गंभीर, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsViolent Clash Over Dispute in Pranpur Village Leaves Several Injured

आमस के प्राणपुर में दो पक्षों में मारपीट, पांच गंभीर

मंगलवार को आमस के महुआवां पंचायत के प्राणपुर गांव में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला होने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आमस सीएचसी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 29 April 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
आमस के प्राणपुर में दो पक्षों में मारपीट, पांच गंभीर

आपसी विवाद में मंगलवार को आमस की महुआवां पंचायत के प्राणपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। लाठी, डंडे, ईट पत्थर के प्रहार से एक पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें आमस सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि आमस मसूरीबार निवासी कैलाश यादव के पुत्र अमित कुमार (25) और प्राणपुर निवासी उमेश यादव (50) को फर्स्ट एड के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया है। कहा किसी धारदार हथियार के वार से अमित के हाथ, पैर और सिर में गंभीर जख्म है। वहीं उमेश यादव के सिर में गहरी जख्म हैं। अन्य घायलों में अमित के भाई मुकेश कुमार, प्रदीप यादव की पत्नी मीना देवी व प्रदीप यादव के पुत्र आईएस कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि अमित सालों से महुआवां में आइस्क्रीम की फैक्ट्री चलाता है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग मामले को लेकर दो पक्षों के बीच महीनों से विवाद चली आ रही है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना के बाद से दूसरे पक्ष के आरोपित घर से फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।