Water Supply Disruption in Gurua Motor Breakdown Leaves Villagers Parched गुरुआ में ग्रामीण पेयजलापूर्ति केंद्र का मोटर जला, सप्लाई बंद, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsWater Supply Disruption in Gurua Motor Breakdown Leaves Villagers Parched

गुरुआ में ग्रामीण पेयजलापूर्ति केंद्र का मोटर जला, सप्लाई बंद

गुरुआ प्रखंड मुख्यालय में स्थित ग्रामीण पेयजलापूर्ति केंद्र का मोटर एक माह से जल गया है। इसके कारण गुरुआ पंचायत के कई गांवों में शुद्ध पेयजल की सप्लाई बंद हो गई है। ग्रामीण गर्मी से परेशान हैं और पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 19 March 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
गुरुआ में ग्रामीण पेयजलापूर्ति केंद्र का मोटर जला, सप्लाई बंद

गुरुआ प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित ग्रामीण पेयजलापूर्ति केंद्र का मोटर करीब एक माह से जला है। मोटर जल जाने से गुरुआ पंचायत के कई गांवों में शुद्ध पेयजल की सप्लाई बंद हो गई है। पानी नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं। जलापूर्ति केंद्र से गुरुआ के अलावे भुइयां बिगहा, डोमया, श्रीराम बिगहा आदि गांव के हजारों घरों में सुबह शाम शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जाती थी। जिससे से ग्रामीणों को काफी राहत मिलती थी। लेकिन मोटर जल जाने के कारण करीब एक माह से पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। गुरुआ के संतोष सिंह, विकाश कुमार, आकाश साव,कवि पांडेय आदि ने बताया कि पानी के लिए हमलोग परेशान हैं। इसबार मार्च में ही पड़ रही भयानक गर्मी के कारण जो भी जल संसाधन थे। वो भी सूख चुके है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।