मणिपुर से आयी महिलाओं ने दीदी की रसोई का लिया जायजा
मणिपुर राज्य आजीविका मिशन (एमएसआरएलएम) की महिलाओं ने शनिवार को मगध मेडिकल का दौरा किया। उन्होंने दीदी की रसोई का जायजा लिया और भोजन का आनंद लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मणिपुर के सामुदायिक सदस्यों...

मणिपुर राज्य आजीविका मिशन ( एमएसआरएलएम) के अंतर्गत सामुदायिक संस्थाओं से जुड़ी महिलाएं शनिवार को मगध मेडिकल पहुंची। इस दौरान वे लोग दीदी की रसोई का जायजा लिया और यहां भोजन भी किया। इस टीम को गया व नालंदा में प्रशिक्षण सह एक्सपोज़र विजिट कराया जा रहा है, जो सोमवार तक चलेगा। प्रशिक्षण सह एक्सपोज़र विजिट के माध्यम से जीविका द्वारा जिले में संचालित विभन्न गतिविधियों की जानकारी मणिपुर के सामुदायिक सदस्यों को दी गई। एकता संकुल संघ की बैठक में जीविका दीदियों ने मणिपुर की दीदियों से संवाद किया। उन्हें बोधगया में संचालित पोषक आहार वीटामिक्स, डोभी में संचालित जे-वायर्स आदि का परिभ्रमण कराया गया। इस प्रशिक्षण में मणिपुर एसआरएलएम से प्रमुख अधिकारी, किरण कुमार, विपिन, दिलीप ने भाग लिया। वहीं, जीविका के टीम सदस्यों-प्रबंधक प्रशिक्षण व क्षमतावर्धन विजय कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार और प्रबंधक संचार दिनेश कुमार ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।