Voter Registration Camp Held in Gopalganj to Strengthen Democracy महादलित टोले में विशेष मतदाता शिविर का आयोजन, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsVoter Registration Camp Held in Gopalganj to Strengthen Democracy

महादलित टोले में विशेष मतदाता शिविर का आयोजन

गोपालगंज में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत एक विशेष मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य अपंजीकृत नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 15 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
महादलित टोले में विशेष मतदाता शिविर का आयोजन

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सदर प्रखंड के हरिहरपुर गांव स्थित महादलित टोले में एक विशेष मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पात्र व अपंजीकृत नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल कर लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। शिविर के दौरान प्रपत्र 06 के माध्यम से योग्य लोगों से मतदाता पंजीकरण हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही, मतदाता पहचान पत्र में सुधार के लिए 8 आवेदन (प्रपत्र 8) और मृत व्यक्तियों के नाम विलोपित करने के लिए परिजनों से 7 आवेदन (प्रपत्र 7) प्राप्त किए गए। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, बीडीओ गोपालगंज और क्षेत्र के बीएलओ सहित कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।