Government private schools time changed due to extreme heat in Patna see new timings भीषण गर्मी के चलते पटना में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय बदला, जानें नई टाइमिंग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Government private schools time changed due to extreme heat in Patna see new timings

भीषण गर्मी के चलते पटना में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय बदला, जानें नई टाइमिंग

पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अब 15 मिनट पहले बच्चों की छुट्टी कर दी जाएगी। भीषण गर्मी और लू को देखते हुए डीएम ने स्कूलों का समय बदलने का आदेश जारी किया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 23 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी के चलते पटना में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय बदला, जानें नई टाइमिंग

भीषण गर्मी के चलते बिहार के पटना जिले में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर ही छुट्टी कर दी जाएगी। पौने 12 बजे के बाद कोई भी कक्षा संचालित नहीं की जाएगी। पटना में पड़ रही भीषण गर्मी और लू की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। नई स्कूल टाइमिंग गुरुवार से ही लागू हो जाएगी। डीएम चंद्रशेखर ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।

डीएम के आदेश में कहा गया है कि अधिक गर्मी और लू के कारण बच्चों की सेहत पर असर पड़ सकता है। इस आशंका के चलते 30 अप्रैल तक पटना जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सुबह 11.45 के बाद कक्षाओं के संचालन पर रोक रहेगी। डीएम ने सभी एसडीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश की अनुपालना के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में 2 दिन भीषण गर्मी का अलर्ट, फिर होगी आफत की बारिश; आंधी भी चलेगी

पिछले दिनों ही गर्मी के मौसम के देखते हुए बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया था। स्कूलों का समय मॉर्निंग शिफ्ट में कर दिया गया था। इस टाइम टेबल के अनुसार पहली स्कूल खुलने का समय सुबह साढ़े 6 बजे है। पहली क्लास 7 बजे लगेगी। स्कूल की छुट्टी का टाइम 12 बजे रखा गया। पटना जिले में अब 30 अप्रैल तक 15 मिनट पहले ही छुट्टी कर दी जाएगी। ताकि बच्चे दोपहर में तेज धूप से बचकर जल्दी घर पहुंच सकेंगे।