बिहार में चौठारी के दिन दुल्हन किडनैप, मां बोलीं - गहने और नगद भी ले गए किडनैपर
- दुल्हन की मां ने बताया है कि दुल्हन के पास नगद 10 हजार रुपये, एक लाख 80 हजार रुपये के सोने के आभूषण एवं 23 हजार रुपये के चांदी के आभूषण थे। किडनैपर दुल्हन के साथ यह सब कुछ भी ले गए हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि दुल्हन की बारामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बिहार में दुल्हन को किडनैप कर लेने का मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाली घटना दरभंगा जिले की है। जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के चौथे दिन दुल्हन के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दुल्हन की मां ने सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें सनहपुर निवासी 27 वर्षीय युवक अनिल कुमार, उसके पिता सुरेंद्र भगत एवं मां मीना देवी को नामजद किया है। लड़की की मां ने बताया है कि उसने अपनी लड़की की शादी हायाघाट थाना क्षेत्र की एक गांव में एक लड़के से की थी।
शादी के बाद लड़की को विदा कर दिया गया। चौठारी के दिन दूल्हा-दुल्हन जैसे ही वापस लौटे कि आरोपियों ने दुल्हन को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। दुल्हन की मां ने बताया है कि दुल्हन के पास नगद 10 हजार रुपये, एक लाख 80 हजार रुपये के सोने के आभूषण एवं 23 हजार रुपये के चांदी के आभूषण थे। किडनैपर दुल्हन के साथ यह सब कुछ भी ले गए हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि दुल्हन की बारामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।