आतंकी हमला के खिलाफ पातेपुर में निकाल गया आक्रोश मार्च
पातेपुर में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। दो मिनट का मौन धारण करने के बाद पाकिस्तान का झंडा जलाया...

पातेपुर, संवाद सूत्र। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल पातेपुर के द्वारा कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। उनके आत्मा की शांति प्रदान करने को लेकर दो मिनट का मौन धारन करने के बाद कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम के समापन के पूर्व पाकिस्तान का झंडा जलाया गया। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर में पहलगांव में हुए आतंकी हमला में हुए निर्मम हत्या को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया। राष्ट्रीय बजरंग दल वैशाली के जिला महामंत्री राजू सिंह की अध्यक्षता में मौजे साहनी स्मारक से लेकर पूरे पातेपुर बाजार में कैंडल मार्च एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। पाकिस्तान के झंडे को जलाया गया। मृत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा उतरी जिलाध्यक्ष अजब लाल साह, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा, दिनेश साह, पातेपुर के खंड कार्यवाह मनीष यादव, जगदीप,राजू शर्मा, विशेश्वर भारती, कुंदन शर्मा, राहुल पासवान, सोमनाथ यादव, अशोक यादव, हरेंद्र मांझी, पप्पू कुशवाहा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। पातेपुर-02, आतंकी हमले के खिलाफ पातेपुर बाजार में कैंडल मार्च निकालते आक्रोशित लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।