दो पक्षों में हुई मारपीट का मामला दर्ज
लालगंज। संवाद सूत्र करताहां थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव में हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। करताहां थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव में हुए...

लालगंज। संवाद सूत्र करताहां थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव में हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। करताहां थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव में महिला शोभा देवी ने मिट्टी भराई के दौरान रंगदारी नहीं देने पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। जिस मामले में घायल महिला शोभा देवी ने थाना को सोनू सहनी, जीव सहनी, सम्राट सहनी, शिव सहनी, लालजी सहनी, ज्योती सहनी, दीपिका सहनी आदि पर प्राथमिकी दर्ज कराया था। वहीं दूसरा पक्ष के धनवंती देवी ने भी करताहां थाना में शंभू सहनी, सत्यम सहनी, गिरबल सहनी, विकास कुमार, गौतम कुमार, विक्रम कुमार, शारदा देवी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।
इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि दोनों पक्षों के दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।