बाइक चोरी के आरोपी युवक को भेजा जेल
भगवानपुर में सराय थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में मोहम्मद अजाद नामक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यह युवक मटियारा, सोनवर्षा गांव का निवासी है। मार्च में मोहम्मद नौशाद की...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 16 May 2025 04:11 AM

भगवानपुर । सं.सू. सराय थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक मोहम्मद अजाद पिता मोहम्मद नवी हसन सराय थाना क्षेत्र के मटियारा, सोनवर्षा गांव निवासी बताया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते मार्च में उक्त गांव निवासी मोहम्मद नौशाद की बाइक चोरी हो गई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद चोरी गई बाइक सदर थाना क्षेत्र में लावारिस अवस्था में बरामद हुई थी। दर्ज मामले में गिरफ्तार युवक पर बाइक चोरी करने का आरोप लगाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।