Emergency Mock Drills Conducted Amid India-Pakistan Tensions लालगंज में आपात स्थिति में बचाव को लेकर स्काउट गाइड ने किया मॉक ड्रिल , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsEmergency Mock Drills Conducted Amid India-Pakistan Tensions

लालगंज में आपात स्थिति में बचाव को लेकर स्काउट गाइड ने किया मॉक ड्रिल

लालगंज। संवाद सूत्र ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बने तनाव को लेकर पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में पढ़ने वाले विद्यार्थी, प्राइवेट काम, नौकरी पेशा के लिए गए लोग अपने घर लौटने लगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 10 May 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
लालगंज में आपात स्थिति में बचाव को लेकर स्काउट गाइड ने किया मॉक ड्रिल

लालगंज। संवाद सूत्र ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बने तनाव को लेकर पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में पढ़ने वाले विद्यार्थी, प्राइवेट काम, नौकरी पेशा के लिए गए लोग अपने घर लौटने लगे हैं। वही पूरे देश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में लालगंज नगर परिषद एवं प्रखंड के स्कूलों में भी आपातकालीन परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रखने और दूसरों की मदद करने का अभ्यास कराया जा रहा है। शुक्रवार को निजी स्तर पर प्राइवेट मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। वही सरकारी स्कूल में स्काउट गाइड के द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।

इस मॉक ड्रिल के दौरान अध्यापकों ने बच्चों को आपात स्थिति से निपटने के तरीके सिखाए। सायरन बजने पर क्या करना है, लाइट बंद कैसे करनी है और घायलों की मदद कैसे करनी है, इन सभी बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गोपनीयता बनाए रखने की जानकारी भी दी गई। शिक्षकों ने बताया कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सतर्कता और देश भक्ति की भावना जागृत करना है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान को और बढ़ाया है। पाकिस्तान के नापाक हरकतों पर अंकुश लगाने के लिए भारत ने यह कदम उठाया है। पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर आदि में प्राइवेट नौकरी पेशा जुड़े लोग, पढ़ने के लिए गए छात्र छात्राए घर लौटने लगी है। लोग गांव घर में एक दूसरे को आपात स्थिति में स्वयं को बचाते हुए दूसरो को सहायता करने के तरीके बता रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।