Water Supply Crisis in Khari Block Operators Strike Over Unpaid Wages खलारी प्रखंड कार्यालय सभागार में पेयजल की समस्या को लेकर बैठक का आयोजन , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWater Supply Crisis in Khari Block Operators Strike Over Unpaid Wages

खलारी प्रखंड कार्यालय सभागार में पेयजल की समस्या को लेकर बैठक का आयोजन

खलारी प्रखंड में पांच पंचायतों में जलापूर्ति बंद हो गई है क्योंकि बुकबुका स्थित फिल्टर प्लांट के ऑपरेटर 10 महीने से वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर चले गए। बीडीओ संतोष कुमार ने एक आवश्यक बैठक आयोजित की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
खलारी प्रखंड कार्यालय सभागार में पेयजल की समस्या को लेकर बैठक का आयोजन

खलारी, संवाददाता। खलारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले पांच पंचायतों में जलापूर्ति बंद होने के बाद खलारी प्रखंड सभागार में प्रखंड जल समिति के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बुकबुका स्थित पांच पंचायतों को जलापूर्ति करने वाले फिल्टर प्लांट के ऑपरेटर 10 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए थे, जिससे एक मई से प्लांट का कार्य ठप हो गया और जलापूर्ति रूक गई। आवश्यक सेवा के रूक जाने को खलारी बीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक बैठक बुलाई। बैठक में बहुग्रामीण जलापूर्ति समिति में शामिल पंचायत के मुखिया, पंचायतों के जलसहिया, विभागीय अभियंता मौजूद थे।

बीडीओ ने सबसे पहले सभी जलसहिया को उपभोक्ताओं से ली गई जल संयोजन (कनेक्शन निबंधन) की राशि जमा करने का कड़ा निर्देश दिया। एकमात्र जलसहिया सीता देवी ने तत्काल बकाया पैसे एक आपरेटर के वेतन मद में दे दिया। बुकबुका की जलसहिया मंजू देवी को एक महीने के अंदर 1 लाख 50 हजार रुपये जमा करना है। खलारी की जलसहिया अनिता लकड़ा को एक महीने के अंदर 1 लाख 40 हजार रुपये जमा करना है। हुटाप की जलसहिया 15 दिनों के अंदर 1 लाख 20 हजार रुपये जमा करेंगी। चुरी दक्षिणी पंचायत के चुरी ग्राम की जलसहिया गीता देवी के पास 30 हजार रुपये बकाया है। उन्हें ब्याज सहित 52 हजार रुपये जमा करने कहा गया है। इस प्रकार चार जलसहिया एक महीने के अंदर 4 लाख 50 हजार रुपया जमा करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में भूतपूर्व मुखिया लालजी मुंडा को भी कारण बताओ नोटिस किया जाएगा। चुरी दक्षिणी के होयर ग्राम की जलसहिया कविता देवी अनुपस्थित रही। उनके पास जल संयोजन का 30 हजार रुपये बकाया है। खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने निर्धारित अवधि में पैसे नहीं लौटाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई है। बैठक में पेयजल और स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता दीपांकर, खलारी पंचायत की मुखिया तेजी किस्पोट्टा, बुकबुका मुखिया पारसनाथ उरांव, चुरी दक्षिणी मुखिया मलका मुंडा, चुरी मध्य मुखिया सुनीता देवी, एसबीएम के ब्लाक कोआर्डिनेटर प्रमोद कुमार सहित जलसहिया उपस्थित थे। आपरेटरों को जल्द ही दो महीने का वेतन दिया जाएगा: खलारी बीडीओ ने हड़ताली ऑपरेटरों को भी चेतावनी दिया कि जलापूर्ति जैसी आवश्यक सेवा को नहीं रोक सकते हैं। प्लांट चालू करने का निर्देश देते हुए ऑपरेटरों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही दो महीने का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। पैसा आते ही शेष बकाया वेतन भी दे दिया जाएगा। पंचायत सचिवों को मिली जल-कर वसूली की जिम्मेवारी: जलसहियों के उपर पैसे गबन का आरोप लगने के बाद बीडीओ ने संबंधित पंचायत के पंचायत सेवकों को जल-कर वसूली की जिम्मेवारी सौंपी है। वहीं बहुग्रामीण जलापूर्ति समिति अपना कार्य पूर्ववत करती रहेगी। मासिक जल-कर नहीं देने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी मासिक जल-कर नहीं देने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जल संयोजन की राशि लौटाने का निर्देश नहीं मानने की स्थिति में यदि किसी जलसहिया के उपर प्राथमिकी दर्ज हुई तो उसकी जगह नई जल सहिया का चयन किया जाएगा। संप का पंप ठीक होते ही शुरू हो जाएगा प्लांट: करंजतोरा स्थित संप के पंप में मामूली तकनीकी परेशानी आई है। हाल ही में पंप का मरम्मत कराया गया है। शनिवार को इसे ठीक कर लिया गया तो रविवार से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। दो दिन पूर्व पेयजल को लेकर बीडीओ को सौंपा गया था ज्ञापन: खलारी प्रखंड के पांच पंचायतों में पेयजलापूर्ति ठप होने से उत्पन्न समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा खलारी बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद स्वत संज्ञान लेते हुए खलारी बीडीओ ने बैठक बुलाकर समस्या का समाधान करने को लेकर दिशा- निर्देश जारी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।