Massive Ram Navami Procession in Mahua Celebrates Lord Ram महुआ में विभिन्न जगहों पर मर्यादा में निकली पुरुषोत्तम श्री राम की शोभायात्रा, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMassive Ram Navami Procession in Mahua Celebrates Lord Ram

महुआ में विभिन्न जगहों पर मर्यादा में निकली पुरुषोत्तम श्री राम की शोभायात्रा

जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा इलाका, शोभा यात्रा में शामिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालु जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा इलाका, शोभा यात्रा में शामिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालु जय श्रीराम के जयघोष से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 7 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
महुआ में विभिन्न जगहों पर मर्यादा में निकली पुरुषोत्तम श्री राम की शोभायात्रा

जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा इलाका, शोभा यात्रा में शामिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालु महुआ। एक संवाददाता राम जन्मोत्सव(रामनवमी) पर रविवार को महुआ सिंघाड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर मर्यादा में पुरुषोत्तम श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा के जरिए लोगों में प्रभु श्री राम के आदर्श और उनके मर्यादाओं को प्रदर्शित किया गया। शोभायात्रा में काफी संख्या में राम भक्त श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं प्रभु श्री राम के जय घोष से इलाका गूंजता रहा। यहां नगर परिषद बाजार में पातेपुर रोड से प्रभु श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई। जो मुजफ्फरपुर रोड, ताजपुर रोड, गोला रोड, पुल रोड आदि का भ्रमण करते हुए पुनः आरंभ स्थल पहुंचा। जहां पर यात्रा की समापन की गई। यहां पर अमित सिंह उर्फ मिंटू सिंह के साथ, राजेश सिंह, रमाशंकर यादव, डॉ प्रमोद कुशवाहा, विक्की कानू, मुकेश गुप्ता, अमर कुमार गुप्ता, अमरेंद्र अरुण, प्रो अरुण, अमर कुशवाहा, अभय कुमार आर्य, सुमित सहगल आदि आगे आगे सिर में पगड़ी बांधे और हाथ में धर्म के पताखे लिए आगे आगे चल रहे थे। यात्रा को लेकर यहां प्रशासन भी अलर्ट था। उधर सिंघाड़ा नरसिंह धाम से भव्य राम जुलूस निकाला गया, जो पूरे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया। इधर कन्हौली सहित अन्य स्थानों पर भी प्रभु श्री राम की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। महुआ-02-महुआ बाजार में राम जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा में शामिल लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।