Minister Kedar Prasad Gupta Urges Participation in April 13 Rally in Patna शहादत समारोह सह कानू हलवाई महारैली में आने के लिए न्योता देने महुआ पहुंचे मंत्री, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMinister Kedar Prasad Gupta Urges Participation in April 13 Rally in Patna

शहादत समारोह सह कानू हलवाई महारैली में आने के लिए न्योता देने महुआ पहुंचे मंत्री

महुआ के गोविंदपुर दुर्गा स्थान के पास आयोजित बैठक को पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने किया संबोधित महुआ के गोविंदपुर दुर्गा स्थान के पास आयोजित बैठक को पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 31 March 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
शहादत समारोह सह कानू हलवाई महारैली में आने के लिए न्योता देने महुआ पहुंचे मंत्री

महुआ के गोविंदपुर दुर्गा स्थान के पास आयोजित बैठक को पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने किया संबोधित पटना में आगामी 13 अप्रैल को आयोजित महारैली में आने के लिए किया आग्रह महुआ। एक संवाददाता अमर शहीद वंसी साह उर्फ वंसी चाचा शहादत समारोह सह कानू हलवाई अधिकार महारैली की सफलता को लेकर रविवार को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता महुआ पहुंचे। उन्होंने महुआ के गोविंदपुर दुर्गा स्थान के पास बैठक कर लोगों को पटना मिलर हाईस्कूल मैदान में आगामी 13 अप्रैल को आयोजित महारैली में आने का न्योता दिया। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को गोविंदपुर बाजार पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें मालाओं से लाद दिया और जयकारे लगाए। यहां कामेश्वर प्रसाद गुप्ता उर्फ वैद्य जी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने उक्त महारैली में लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह शहादत समारोह और अधिकार महारैली में राज्य के कोने-कोने से काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे। रैली कानू हलवाई के अधिकारों को लेकर किया जा रहा है। व्यवस्थापक दीपू कुमार के अलावा रमैया सिंह, लक्ष्मण सिंह, चंद्रमोहन, मिश्रीलाल शाह, रामकृपाल सिंह, लालू सिंह, डॉ संतु शर्मा, शशि भूषण, भरत शाह, बहादुर पासवान, कृष्णकांत सिंह, अमित कुमार, नरेश राम, नील रंजन सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इरशाद ने किया। महुआ 01- महुआ के गोविंदपुर में शहादत समारोह महारैली में आने के लिए संबोधित करते मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।