बाइक चोरी होने पर थाने में दिया आवेदन
राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर थाना क्षेत्र में घर के दरवाजे पर से बाइक चोरी का घटना सामने आई है। पीड़ित युवक मुकुल कुमार, पिता उपेंद्र प्रसाद सिंह निवासी ग्राम राजापाकर ने थाना में लिखित शिकायत देकर...

राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर थाना क्षेत्र में घर के दरवाजे पर से बाइक चोरी का घटना सामने आई है। पीड़ित युवक मुकुल कुमार, पिता उपेंद्र प्रसाद सिंह निवासी ग्राम राजापाकर ने थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदक मुकुल कुमार ने अनुसार बुधवार की सुबह 8:30 बजे वह अपने रिश्तेदार के यहां राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 05 गया हुआ था। घर से लौटने के बाद उसने पाया कि उसकी बाइक घर के बाहर से गायब है। घटना के बाद आस-पास पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। पीड़ित को आशंका है कि उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है।
उन्होंने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।