वाण्णिज्य कर में सीवान अंचल को मिला लक्ष्य से अधिक राजस्व
सीवान वाणिज्य कर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित वार्षिक कर राजस्व लक्ष्य को पार करते हुए 255.91 करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त किया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन...

सीवान,नगर प्रतिनिधि। वाणिज्य कर विभाग, सीवान अंचल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित वार्षिक कर राजस्व लक्ष्य को पार करते हुए 255.91 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल किया है। जबकि विभाग को 255.61 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में राज्य-कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय, सीवान अंचल द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राजीव कुमार झा, राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रभारी ने की। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि करदाताओं, व्यवसायियों, अधिवक्ताओं और विभागीय अधिकारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त कर पाना विभाग के लिए गर्व का विषय है ।इस
मौके पर जिले के प्रमुख करदाताओं, प्रतिष्ठानों और अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समय पर कर जमा कर राज्य के विकास में योगदान दिया। सम्मान प्राप्त करने वालों में निम्नलिखित नाम प्रमुख हैं। महाराणा ऑटोमोबाइल्स,एसएलएमजी बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड, प्रतिक ऑटोमोबाइल्स,श्री आर.एल,अपना ज्वेलर्स एंड सन्स,गणपति टेलिकॉम प्राइवेट लिमिटेड,लक्ष्मी पेपर्स,नंदलाल तेजमल,न्यू सर्वोदय फार्मा,वीआईपी ट्रेडिंग कंपनी,आदर्श कंस्ट्रक्शन,सिवान ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड,कोल्हुआ एस्टेट वेयर हाउस,होटल द सिवान इंटरनेशनल,गुप्ता एंटरप्राइजेस,ईंट भट्ठा संघ, अनिल कुमार सिंह (सी.ए.), कुमार गंधर्व (सी.ए.), रुद्रनारायण मलिक (अधिवक्ता),धनंजय कुमार वर्मा (अधिवक्ता), प्रकाश पटेल (अधिवक्ता), विकास आनंद (अधिवक्ता), ज्योति भूषण मिश्रा (अधिवक्ता)राज्य कर विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम जिले में करदाताओं और प्रशासन के बीच समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।