Ticket Checking Drive at Gaya Junction Over 2 6 Lakh Rupees Collected from 568 Ticketless Travelers गया जंक्शन: 568 बेटिकट यात्रियों से 2 लाख 69 हजार जुर्माने की वसूली, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTicket Checking Drive at Gaya Junction Over 2 6 Lakh Rupees Collected from 568 Ticketless Travelers

गया जंक्शन: 568 बेटिकट यात्रियों से 2 लाख 69 हजार जुर्माने की वसूली

गया जंक्शन पर मेगा ड्राईव के तहत टिकट चेकिंग अभियान में 568 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे 2,69,770 रुपये जुर्माना वसूला गया। डीडीयू मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी 1695 बेटिकट यात्रियों से 9,41,000...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 16 May 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
गया जंक्शन: 568 बेटिकट यात्रियों से 2 लाख 69 हजार जुर्माने की वसूली

गया जंक्शन सहित डीडीयू मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर मेगा ड्राईव के तहत चलाये गए टिकट चेकिंग अभियान में गया जंक्शन पर 568 बेटिकट यात्री पकड़े गए। पकड़े गए बेटिक यात्रियों से 2 लाख 69 हजार 770 रुपये जुर्माने की वसूली की गई। साथ ही डीडीयू मंडल के डीडीयू सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ व जपला आदि स्टेशनों पर भी टिकट चेकिंग अभियान में 1695 बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के रूप में 9 लाख 41 हजार रुपये राजस्व अर्जित किया गया। टिकट जांच अभियान में मंडल के समस्त स्क्वाड, स्टैटिक एवं स्लीपर के टिकट जांच कर्मियों के साथ वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक व सभी वाणिज्य अधिकारियों की भागीदारी रही।

गया जंक्शन पर सीआईटी आर आर सिन्हा ने टिकट जांच का नेतृत्व किया। गया-डीडीयू,गया-धनबाद,गया-पटना,गया-कियूल, बक्सर-डीडीयू, वाराणसी-डीडीयू, सासाराम-डीडीयू, आरा-सासाराम, गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन रेल सेक्शन पर ट्रेनों को लक्ष्य कर प्रीमियम, मेल,एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेनों में गहन टिकट जांच की गई। बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करते पाए गए यात्रियों से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया। स्टेशनों पर भी किलाबंदी जांच के माध्यम से यात्रियों को नियमित टिकट लेकर ही यात्रा करने के लिए जागरूक किया गया। डीडीयू रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबन्धक राजीव रंजन ने बताया कि इस प्रकार के सघन टिकट चेकिंग अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। यात्रियों से अपील है कि वे सदैव उचित टिकट के साथ ही संबंधित श्रेणी के कोच में यात्रा करें एवं अन्य यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।