चार केन्द्रों पर चल रही दो सत्रों की टीडीसी पार्ट थर्ड की परीक्षा
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार पब्लिक स्कूल, के छात्रों का रहा जलवा बिहार पब्लिक स्कूल, के छात्रों का रहा जलवा बिहार पब्लिक स्कूल, के छात्रों का रहा जलवा

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के डीएवी पीजी कॉलेज, राजा सिंह कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज व जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज में टीडीसी पार्ट थर्ड 2021-24 परीक्षा 2023 व टीडीसी पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 परीक्षा 2025 चल रही है। दो पालियों में गुरुवार को ली गई परीक्षा में पहली पाली में ग्रुप ए में इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, इंग्लिश, उर्दू, मैथ व रुरल इकोनॉमिक्स विषय में सेवन पेपर जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी में हिस्ट्री, संस्कृत, हिन्दी, फिलॉस्पी, म्यूजिक व भोजपुरी विषय में सेवन पेपर की परीक्षा हुई। जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने विद्या भवन महिला परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण बुधवार को किया।
उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित किए जाने का आवश्यक निर्देश दिया। डीएवी पीजी कॉलेज के संयुक्त केन्द्राधीक्षक डॉ. धनंजय यादव ने बताया कि पहली पाली में 256 में 249 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वहीं, 7 अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार से दूसरी पाली में 655 में 640 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 15 अनुपस्थित पाए गए। राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रो. डॉ. आदित्य चंद्र झा ने बताया कि टीडीसी पार्ट थर्ड परीक्षा 2024-25 में प्रथम पाली में 441 में 435 उपस्थित रहे, वहीं 6 अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली में 624 में 622 ने परीक्षा दी जबकि 2 परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रो. इद्रीस आलम ने बताया कि पहली में 408 में 403 परीक्षा दिए वहीं पांच अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 744 में 733 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 11 अनुपस्थित पाए गए। इधर, विद्या भवन महिला कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रो. सीबी सिंह ने बताया कि टीडीसी पार्ट थर्ड परीक्षा 2024-25 दोनों पालियों में कदाचारमुक्त संपन्न करा ली गई है। इधर, शहर में टीडीसी पार्ट थर्ड 2021-24 परीक्षा 2023 व टीडीसी पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 परीक्षा 2025 में एक महिला कॉलेज समेत चार कॉलेज को केन्द्र बनाया गया है। डीएवी पीजी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर राजा सिंह कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज व मजहरुलहक डिग्री कॉलेज तरवारा के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। राजा सिंह कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज व आरबीजीआर कॉलेज महाराजगंज, विद्या भवन महिला कॉलेज केन्द्र पर देशरत्न राजेन्द्र डिग्री कॉलेज जीरादेई, हरेराम कॉलेज मैरवा व माता रोहिणी देवी छट्ठू राम डिग्री कॉलेज मैरवा के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर डीएवी पीजी कॉलेज सीवान, नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी व दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज सीवान के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।