महनार में सरपंच संघ ने बीडीओ को सौंपा 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन
महनार। संवाद सूत्र महनार में सरपंच संघ ने बीडीओ को दिया ज्ञापन 11 सूत्री मांगों लेकर ज्ञापन सौंपामहनार में सरपंच संघ ने बीडीओ को दिया ज्ञापन 11 सूत्री मांगों लेकर ज्ञापन सौंपामहनार में सरपंच संघ ने...

महनार। संवाद सूत्र अपनी मांगों को लेकर सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहन मिश्र ने अन्य सरपंचों के साथ मंगलवार को बीडीओ मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कचहरी और प्रतिनिधियों के अब तक के सभी बकाया भुगतान को शत-प्रतिशत जारी करने की मांग की गयी है। प्रखंड अध्यक्ष मोहन मिश्र ने बताया कि बीडीओ के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा मंत्री पंचायती राज विभाग को पूर्व में बार-बार आश्वासन के बावजूद ग्यारह सूत्री मांग पर अमल नहीं करने पर क्षोभ व्यक्त किया गया और अतिशीघ्र 11 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग दुहराई गयी है। साथ ही महमदपुर पंचायत के सरपंच मुसलिकन खातून के आकस्मिक निधन पर बीडीओ के साथ सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन मिश्र, जागेश्वर राय, निलेश कुमार सिंह, रामभजन साह, राजेश कुमार सिंह, बुटन साह, सुदेश पासवान, संजू देवी आदि द्वारा मौन रखकर संवेदना व्यक्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।