अपराधियों में सीएसपी संचालक से लूटे रुपए और लैपटॉप
महुआ में तीन सशस्त्र अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से पिस्तौल दिखाकर 20 हजार रुपए और लैपटॉप लूट लिया। यह घटना मंगलवार की शाम हरपुरओस्ती में हुई। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

महुआ। बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर एक सीएसपी संचालक से रुपए और लैपटॉप लूट लिए। घटना मंगलवार की देर शाम महुआ-देसरी सड़क पर हरपुरओस्ती में घटी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाने के भदवास निवासी सीएसपी संचालक रामदयाल पंडित तेलिया पोखर के पास से अपनी दुकान बंद कर वापस घर जा रहे थे। इस बीच एक बाइक से आए तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर करीब 20 हजार रुपए और लैपटॉप लूट लिए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर डायल 112 और महुआ थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले की तहकीकात की। बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक रोज की तरह अपनी दुकान को बंदकर बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। इधर, पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।