Holding areas warrooms in action at all stations Understand Railways plan on crowd control of Mahakumbh सभी स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, वाररूम एक्शन में; महाकुंभ के क्राउड कंट्रोल पर रेलवे का प्लान समझिए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Holding areas warrooms in action at all stations Understand Railways plan on crowd control of Mahakumbh

सभी स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, वाररूम एक्शन में; महाकुंभ के क्राउड कंट्रोल पर रेलवे का प्लान समझिए

  • नई दिल्ली स्टेशन पर उम़ड़ी भीड़ और भगदड़ के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी जोन को सख्त निर्देश जारी किया गया है। पटना समेत बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनेगा और वाररूम एक्शन में रहेगा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, मुख्य संवाददाताMon, 17 Feb 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on
सभी स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, वाररूम एक्शन में; महाकुंभ के क्राउड कंट्रोल पर रेलवे का प्लान समझिए

प्रयागराज महाकुंभ जाने को नई दिल्ली स्टेशन पर उम़ड़ी भीड़ और भगदड़ के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी जोन को सख्त निर्देश जारी किया गया है। रेलवे बोर्ड के अफसरों ने रविवार को सुबह-सुबह विभिन्न रेलवे महाप्रंधकों से स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की जानकारी ली। पटना समेत बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनेगा और वाररूम एक्शन में रहेगा।

इसके बाद जोनल रेलवे की ओर से सभी रेल मंडलों की ओर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने का सख्त आदेश जारी हुआ। बोर्ड के निर्देशों के बाद सभी रेल मंडलों के वाररूम को सक्रिया कर दिया गया है। पूमरे रेल महाप्रबंधक ने सभी डीआरएम के साथ ऑनलाइन बैठक की। इधर, बैठक के बाद छठ पूजा की तर्ज पर पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन पर शिफ्ट वार अफसरों की हुई तैनाती की गई है। सुपरवाइजरों को वाणिज्य विभाग टीम के साथ प्लेटफॉर्म पर तैनात रहने का आदेश जारी हुआ है। पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों के बाहरी हिस्से में होल्डिंग एरिया बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यह व्यवस्था भीड़ रहने तक बनी रहेगी। परिसर में भीड़ की स्थिति के अनुसार अब यात्रियों को प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें:भगदड़ के बाद तेज भूकंप के झटके, नई दिल्ली स्टेशन पर तो डरकर चिल्लाने लगे लोग

स्टेशन परिसर में आरपीएफ बलों की बढ़ाई गई तैनाती रेल परिसरों में आरपीएफ और जीआरपी को समन्वय बनाकर भीड़ न जमा होने देने का निर्देश है। ट्रेनों का प्लेटफॉर्म अचानक बदलने की सख्त मनाही की गई है। रेलवे अनाउंसमेंट सिस्टम के अलावा माइक से हर जगह उद्घोषणा के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इन निर्देशों का असर पटना जंक्शन पर दिखा। देर शाम प्लेटफॉर्म से सर्कुलेटिंग एरिया तक काफी संख्या में आरपीएफ की तैनाती दिखी।

नई दिल्ली हादसे के बाद सभी स्टेशनों की चौकसी बढ़ी

पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद बिहार के सभी प्रमुख स्टेशनों को चौकस कर दिया गया है। महाकुम्भ को लेकर ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था पर हर तरह से नजर बनाए रखने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली भगदड़ के बाद बेलगाम हवाई किराया! पटना से नई दिल्ली की फ्लाइट 22000 के पार

डीजीपी विनय कुमार ने इसको लेकर समुचित निर्देश जारी किया है। एडीजी (रेलवे) को सभी प्रमुख या अधिक भीड़भाड़ वाले स्टेशनों की स्थिति पर निरंतर नजर बनाए रखने के लिए खासतौर से कहा गया है। सभी स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं।

एडीजी (रेलवे) ने सभी स्टेशनों पर मौजूद रेल जीआरपी थानों को हमेशा चौकस रहने को कहा है। ट्रेनों के आने और जाने के दौरान विशेष रूप से चौकसी बरतने की हिदायत दी गई है। सीसीटीवी के जरिए उपद्रव करने वालों पर भी नजर रखनी है। ट्रेनों का शीशा तोड़ने और हंगामा करने वालों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार करने को कहा गया है। सभी स्टेशनों पर भीड़ के दौरान निरंतर एनाउंसमेंट के माध्यम से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें:NDLS भगदड़ पर नीतीश का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिवार को 2-2 लाख, घायलों को 50 हजार

शिथिल कर ट्रेनें चलायी गयीं

इधर नई दिल्ली स्टेशन परिसर में शनिवार की रात हुई भगदड़ के बाद पटना की ट्रेनों की गति को शिथिल कर चलाया गया। तेजस राजधानी, मगध और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को कानपुर के बाद कई स्टेशनों पर रोक रोककर चलाया गया। भीड़ प्रबंधन की वजह से अफसरों को यह निर्देश दिया गया है कि ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोककर चलाएं।