स्टोर में पड़ी रहीं आयरन की गोलियां, प्रेग्नेंट महिलाएं हो रहीं एनीमिक; स्वास्थ्य विभाग की चिट्ठी से हड़कंप
- विभाग की चिट्ठी मिलने के बाद स्वास्थ्य हड़कंप मच गया है। गर्भवती को दवा देने की गति तेज करने को कहा है। जिन आठ जिलों में दवा नहीं बंटी उनमें मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, मधुबनी, शिवहर, भागलपुर, नालंदा, मुंगेर और पटना शामिल हैं।

Bihar Health Department News: मुजफ्फरपुर समेत बिहार के आठ जिलों में गर्भवतियों के लिए आई आयरन और फोलिक एसिड की दवाएं उन तक नहीं पहुंची। ये दवाएं अस्पतालों के स्टोर में ही पड़ी रह गईं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आई है। विभाग का कहना है कि जिलों को 96 दवाएं भेजी गई थीं, लेकिन इन आठ जिलों में आधी दवाएं भी गर्भवतियों तक नहीं पहुंची। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है।
विभाग की चिट्ठी मिलने के बाद स्वास्थ्य हड़कंप मच गया है। गर्भवती को दवा देने की गति तेज करने को कहा है। जिन आठ जिलों में दवा नहीं बंटी उनमें मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, मधुबनी, शिवहर, भागलपुर, नालंदा, मुंगेर और पटना शामिल हैं।
मुजफ्फरपुर में सिर्फ 42 प्रतिशत दवाएं बंटी
मुजफ्फरपुर जिले में सिर्फ 42 ही आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां ही बंट सकीं। बाकी दवाएं स्टोर में ही रह गईं। सदर से पीएचसी तक आने वाली कई गर्भवतियों की शिकायत रहती है कि डॉक्टर के लिखने के बाद भी उन्हें आयरन और फोलिक एसिड की दवा नहीं मिलती है। पिछले दिनों डीएम सुब्रत कुमार सेन के सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भी एक महिला ने उनसे आयरन की गोली नहीं मिलने की शिकायत की थी।
अस्पताल से एक महीने की दवा देने का है नियम
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वह गर्भवती को एक बार में एक महीने की आयरन और फोलिक की दवा दें, ताकि उन्हें बार-बार परेशानी नहीं हो। दो साल पहले भी यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को दिया था।
गर्भवतियों के लिए जरूरी है आयरन और फोलिक एसिड
गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन और फोलिक एसिड का सेवन जरूरी है। सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा सिंह ने बताया कि ओपीडी में आने वाली कई महिलायें खून की कमी से ग्रसित होती हैं। प्रसव के समय खून की कमी होने से जच्चा और बच्चा दोनों को खतरा हो सकता है। खून की कमी होने पर कई महिलाओं को खून भी चढ़ाना पड़ता है। इस कारण डॉक्टर गर्भवती महिलाओं को नियमित तौर पर आयरन और फोलिक एसिड की गोली खाने की सलाह देते हैं।