IT raid on 10 locations of big hotelier of Katihar rapid raid from Bihar to Bengal Hyderabad कटिहार के बड़े होटल कारोबारी के 10 ठिकानों पर IT रेड, बिहार से बंगाल-हैदराबाद तक ताबड़तोड़ छापा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़IT raid on 10 locations of big hotelier of Katihar rapid raid from Bihar to Bengal Hyderabad

कटिहार के बड़े होटल कारोबारी के 10 ठिकानों पर IT रेड, बिहार से बंगाल-हैदराबाद तक ताबड़तोड़ छापा

कटिहार के बड़े होटल कारोबारी क 10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और हैदराबाद के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी है। विभागीय अधिकारी द्वारा पूछताछ की जा रही है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 2 March 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार के बड़े होटल कारोबारी के 10 ठिकानों पर IT रेड, बिहार से बंगाल-हैदराबाद तक ताबड़तोड़ छापा

आयकर विभाग ने कटिहार के होटल और बीज के कारोबारी के 10 ठिकानों पर सर्वे किया। आयकर की अलग-अलग टीम ने कटिहार,पश्चिम बंगाल के कांकी, हैदराबाद सहित अन्य ठिकानों पर सर्वे के लिये पहुंची।आयकर सूत्रों के मुताबिक रविवार को हुई कार्रवाई में करोड़ों रुपए के आयकर की गड़बड़ी मिली है। वहीं, आयकर की टीम ने रांची स्थित दो व्यवसायियों के अलग अलग ठिकानों पर सर्वे किया। इनमें एक फूड्स इंडस्ट्री और दूसरा डेयरी फ्लैक्स पैकेजिंग से जुड़े कारोबारी है। इनके यहां 10 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी मिली है। जानकारी के अनुसार, पटना के एक ज्वेलर्स के यहां पिछले तीन दिनों से चार अलग-अलग दुकानों में सर्वे की कार्रवाई के दौरान 4 से 5 करोड़ रुपये की गड़बड़ी मिली है।