Farmers Protest in Arwal 11-Point Demands Submitted to Block Officer फसलों का उचित दाम देने के लिए एमएसपी को लागू करे सरकार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFarmers Protest in Arwal 11-Point Demands Submitted to Block Officer

फसलों का उचित दाम देने के लिए एमएसपी को लागू करे सरकार

अखिल भारतीय किसान महासभा ने प्रखंड पर किया धरना प्रदर्शन , अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा मंगलवार को बंसी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 13 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
फसलों का उचित दाम देने के लिए एमएसपी को लागू करे सरकार

अखिल भारतीय किसान महासभा ने प्रखंड पर किया धरना प्रदर्शन 11 सूत्री मांगों को लेकर अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन अरवल, निज संवाददाता। अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा मंगलवार को बंसी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसानों ने नेनुआ नाला, मलहद भगवतीपुर नहर तक धरना प्रदर्शन किया गया । बाद में 11 सूत्री मांगों को लेकर अंचलाधिकारी बंसी को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसान नेता राजेश्वरी यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार किसानों की समस्या पर चिंतित नहीं है। किसानों को उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और केंद्र सरकार एमएसपी लागू नहीं कर रही है।

धरना की अध्यक्षता बंशी प्रखंड कमिटी सदस्य कॉमरेड चंद्रशेखर पंडित ने की। इस मौके पर भाकपा माले के सुऐब आलम और लीला वर्मा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय, सरकार आज किसानों के ऊपर अत्याचार करने में लगी है। नहर जर्जर, नलकूप, ट्यूबवेल बंद पड़े हैं। सुशासन की सरकार किसानों को अपनी सरकारी तंत्र से समाप्त करना चाह रही है। क्योंकि पूंजीपतियों की नजर भारत की जमीनों पर है और उन्हें देना चाह रही है लेकिन किसान आंदोलन और अपनी आत्मरक्षा के लिए सरकार से लड़ाइयां लड़ रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि केसीसी लोन लिए गरीब किसानों को बैंक नोटिस भेज रही है और पैसा जमा करने का दबाव बना रहा है। सरकार देश के पूंजी पतियों का कर्ज़ माफ कर रही है। बंसी प्रखंड में नलकूप, ट्यूबवेल, और किसानों के खेतों तक बिजली की प्रबंध नहीं किया गया जिससे किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। धरना प्रदर्शन में रामदेव दास, उमेश पासवान ,बसंत पंडित, मूरत दास, उदल पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। फोटो- 13 मई अरवल- 04 कैप्शन- वंशी प्रखंड कार्यालय पर मांगों को लेकर मंगलवार को धरना देते किसान महासभा के सदस्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।