Fire Safety Mock Drill Conducted in District to Prevent Gas Cylinder Fires आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल कर लोगों को किया गया जागरूक, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFire Safety Mock Drill Conducted in District to Prevent Gas Cylinder Fires

आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल कर लोगों को किया गया जागरूक

जिला समादेष्टा के निर्देश पर अग्निशमन विभाग ने साहपुर और पहाड़ी बिगहा सहित आधे दर्जन गांवों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इसमें रसोई गैस सिलेंडर से आग लगने की घटनाओं से बचने के तरीके बताए गए। अग्निशामक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 28 April 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल कर लोगों को किया गया जागरूक

रतनी, निज संवाददाता। जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग के सौजन्य से साहपुर, पहाड़ी बिगहा सहित आधे दर्जन गांव में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से रसोई गैस सिलेंडर से संभावित अगलगी की घटनाओं को रोकने के तरीके बताएं गए। अग्निशामक कर्मी नेहा सिंह, नीलम कुमारी एवं अजित कुमार ने कहा कि घर में रसोई गैस से खाना बनाने के दौरान मानक पाइप और चूल्हे का इस्तेमाल करना चाहिए अगर किसी वजह से सिलेंडर में आग लग जाती है तो आग का हवा से संपर्क तोड़ देना चाहिए या सूती के कपड़े, जूट का बोरा भिगो कर ढक देना चाहिए। खाना बनाने के दौरान महिलाओं को सूती कपड़ा पहनना चाहिए। रसोई घर में एक बाल्टी पानी अवश्य रखें ।उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गैस सिलेंडर में लगी आग को सीधे पानी से बुझाने का कोशिश नहीं करें ,और नाहीं गिरने दे , आसानी से हुक के सहारे घर से बाहर खुला मैदान में निकालकर रख दें । यदि जलावन से खाना पकाते है तो सुबह नौ बजे से पहले खाना बना लें और आग को पूरी तरह से भिगो दें । आग लगने पर 101 या 112 डायल कर सूचना दें ताकि समय से आग पर काबू पाया जा सके। कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। फोटो- 28 अप्रैल जेहाना- 07 कैप्शन- रतनी प्रखंड क्षेत्र में आग से बचाव का पंपलेट देकर लोगों को जागरूक करती अग्निशमन कर्मी नेहा सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।