प्रार्थना सभा में सुनाई गयी प्रभु यीशु के कुर्बानी की कहानी
प्रार्थना सभा में सुनाई गयी प्रभु यीशु के कुर्बानी की कहानी प्रार्थना सभा में सुनाई गयी प्रभु यीशु के कुर्बानी की कहानी

गुड फ्राइडे पर आयोजित प्रार्थना सभा में काफी संख्या में लोग हुए शामिल जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता शहर के कनौदी में गुड फ्राइडे के मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गुड न्यूज़ प्रार्थना सभा के चेयरमैन पास्टर कमलेश कुमार द्वारा आये महिला पुरुष श्रद्धालुओं को प्रभु यीशु की कुर्बानी की कहानी बताई गई। पास्टर कमलेश कुमार ने कहा कि गुड फ्राइडे उस दिन को समर्पित है जब यीशु मसीह को शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के बाद यहूदी शासकों ने सूली पर चढ़ा दिया था। ऐसा बताया जाता है कि जिस दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था, उस दिन शुक्रवार था। इसलिए इस शुक्रवार यानि फ्राइडे को 'गुड फ्राइडे' कहते हैं। उन्होंने कहा कि यीशु कहते हैं कि दुनिया में ईश्वर सबसे बड़ा है, जिसके सामने हर व्यक्ति को झुकना चाहिए और विश्वास भी करना चाहिए। संसार में ऐसे कई काम हैं जिसे केवल मनुष्य ही कर सकता है लेकिन इसके लिए उसे ईश्वर में विश्वास रखना होगा तभी उसके सारे काम सफल होंगे। यीशु एक-दूसरे के साथ मिलकर रहने की बात कहते है। उनके अनुसार सभी को एक-दूसरे की सेवा करनी चाहिए, क्योंकि सेवा ही हमारा धर्म है, जो दूसरों की मदद करते है ईश्वर उनकी मदद करता है। इसलिए मन से स्वार्थ और लालच की भावना का त्याग कर दें और क्षमा करना सीखें। यीशु की कहानी सुनकर माहौल काफी भावुक हो गया, कई लोगों के आंखें भर आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।