श्री शिवशक्ति महायज्ञ के जल यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
कलश यात्रा की भव्यता में रथ, घोड़े, डीजे एवं गाजे बाजे लगा रहे थे चार चांद , रुस्तमपुर गांव में आयोजित श्री श्री 108 शिव शक्ति महायज्ञ के तहत जल यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग...

कलश यात्रा की भव्यता में रथ, घोड़े, डीजे एवं गाजे बाजे लगा रहे थे चार चांद रुस्तमपुर गांव से पैदल 6 किलोमीटर की दूरी तय करके जलाभिषेक हेतु कलश में जल लाया गया हुलासगंज, निज संवाददाता। रुस्तमपुर गांव में आयोजित श्री श्री 108 शिव शक्ति महायज्ञ के तहत जल यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजको द्वारा बताया गया कि फल्गु नदी के शर्मा घाट से सभी श्रद्धालुओं द्वारा रुस्तमपुर गांव से पैदल 6 किलोमीटर की दूरी तय करके जलाभिषेक हेतु कलश में जल लाया गया। कलश यात्रा की भव्यता में रथ, घोड़े, डीजे एवं गाजे बाजे चार चांद लगा रहे थे। आयोजकों ने बताया कि रोस्तमपुर के ग्रामीणों द्वारा पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि मंगलवार को कलशयात्रा के साथ प्रारंभ इस यज्ञ का समापन आठ मई को भंडारे के साथ होना है। यज्ञ मंडप एवं पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाने संवारने का काम तेजी से चल रहा है। बताया गया कि प्रत्येक दिन शाम में श्रीमद्भागवत कथा होगी।प्रवाचक श्याम सुंदर गोस्वामी जी महाराज वृंदावन से व्यास पीठ पर विराजमान होने के लिए पधारे चुके हैं। कुल मिलाकर सांस्कृतिक रूप से अनुर्वर इलाके में इस आयोजन से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। फोटो- 29 अप्रैल जेहाना- 04 कैप्शन- हुलासगंज प्रखंड के रूस्तमपुर गांव में आयोजित शिव शक्ति महायज्ञ के आयोजन को लेकर निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।