रेलवे कर्मियों ने एनपीएस का किया विरोध, काली पट्टी बांध किया काम
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जहानाबाद के करीब 200 रेलवे कर्मी आह्वान के आलोक में विरोध जता रहे थे और अपने-अपने हाथों पर काली पट्टी बांधे हुए थे।

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। ऑल इंडिया रेलवे कर्मचारी यूनियन के आहवाहन के आलोक में मंगलवार को जहानाबाद रेलवे स्टेशन के सैकड़ो कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। अपने-अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर नई पेंशन स्कीम (एनपीएस और यूपीएस) का विरोध किया। जहानाबाद के करीब 200 रेलवे कर्मी आह्वान के आलोक में विरोध जता रहे थे और अपने-अपने हाथों पर काली पट्टी बांधे हुए थे। जहानाबाद स्टेशन के प्रबंधक चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि सरकार के यूपीएस और एनपीएस योजना से रेलवे कर्मी खुश नही हैं। नई पेंशन योजना से वे नाराज हैं। रेलवे के कर्मचारी पुराने पेंशन देने की ही मांग कर रहे हैं जिसकी पूर्ति नहीं हो रही है। कर्मचारी संगठनों के आह्वाहन के आलोक में धारावाहिक आंदोलन के तहत मंगलवार को रेलवे कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर इसका विरोध जताया। हालांकि इससे रेलवे के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा। बताया गया है कि स्टेशन ऑपरेटिंग, इलेक्ट्रिकल्स, पीडब्लूआई व अन्य संवर्ग के रेलवे कर्मी काली पट्टी बांधकर नई पेंशन योजना का विरोध जता रहे थे। फोटो- 01 अप्रैल जेहाना- 05 कैप्शन- जहानाबाद स्टेशन पर यूपीएस एनपीएस के बिरोध मे काला पटी लगाकर काम करते रेलवे कर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।