तेजस्वी के आरोपों पर जदयू ने किया पलटवार, संजय झा ने पूछा- बिना काम किए करोड़पति कैसे हो गए
- नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के आरोपों पर जदयू के संजय झा ने पलटवार किया है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फेंस बुलाकर नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। कहा कि सरकार विकास के झूठे आंकड़े पेश कर संस्थागत भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। यह भी कहा कि सरकारी खजाने के खर्च से एनडीए का चुनाव प्रचार अभियान चला रही है। टेंडर निकाल कर चुनाव के लिए फंड इकट्ठा किया जा रहा है। जदयू ने इसे लेकर तेजस्वी पर पलटवार किया है। पार्टी नेता और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा नेता कहा है कि तेजस्वी यादव को पहले इस बात का जवाब देना चाहिए कि बिना काम किए करोड़पति कैसे बन गए। उन्हें बार बार कोर्ट क्यों जाना पड़ता है।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए संजय झा ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले खुद के खिलाफ चल रहे जांच पर बोलना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि कोर्ट उनके बार बार क्यों बुलाता है। नौकरी देने के लिए जो उन्होंने काम किया उस पर भी भी बोलें। नीतीश कुमार की सरकार में बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर काम हुए हैं। लाखों की संख्या में नौकरियां दी गईं। उन लोगों ने नौकरी देने के लिए क्या-क्या नहीं ले लिया था।
तेजस्वी के तीस प्रतिशत कमीशन के सवाल पर संजय झा ने कहा कि बिना कुछ काम किए वे करोडपति कैसे बन गए। जब उन्हें सरकार में आकर काम करने का मौका मिला तो कुछ नहीं किया। बैठकर बोलने में कुछ तो लगता नहीं है। नीतीश कुमार की सरकार ने हर गांव में सड़क, बिजली और नल का पानी पहुंचायउधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव को ओपेन डिबेट करने की चुनौती दी है।
शनिवार को तेजस्वी यादव ने महिला संवाद कार्यक्रम पर सवाल उठाया। कहा कि 225 करोड़ में दिल्ली से 600 डिजिटल रथ मंगवाया गया है। इस खर्च पर चुनाव के लिए प्रचार कराया जा रहा है।