रेडक्रॉस ने किया निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
रेडक्रॉस ने किया निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रेडक्रॉस ने किया निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रेडक्रॉस ने किया निःशुल्क मे

कटिहार, निज संवाददाता। रेड क्रॉस भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन चेयरमैन डॉ रंजना झा, अनिल चमडिया, संतोष गुप्ता,पंकज पूर्वे और शोभा जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सचिव संतोष ने बताया कि प्रत्येक रोग के लिए अलग-अलग चिकित्सकों की व्यवस्था की गई थी। महिला रोगियों के लिए डॉक्टर रंजना झा, मधुमेह एवं हृदय रोगी के लिए डॉक्टर के के मिश्रा, नेत्र संबंधी रोगी के लिए डॉक्टर दिनेश भगत एवं डॉ रीना कुमारी, नवजात एवं शिशु रोगों के लिए डॉक्टर निवेदिता मिश्रा ने निःशुल्क सेवा और परामर्श दिया। महिला चिकित्सक ने कहा कि महिला एक परिवार की मुख्य स्तंभ होती है। उनके बीमार होने से पूरा परिवार परेशान हो जाता है। इसलिए समस्या होने पर चिकित्सक से संपर्क करने की सलाह दी। आयरन एवं विटामिन की कमी वाले मरीज अधिक थे। आयरन की कमी होने से मां बनने में भी परेशानी होती है। डॉ मिश्रा ने कहा कि छाती में दर्द को लोग गैस समझकर नजर अंदाज करते हैं जो जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे लोगों को शिविर से लाभ उठाना चाहिए। मधुमेह और हाइपरटेंशन के कई रोगी आज इस शिविर में मिले जिन्हें आज ही रोग का पता चला। उन्हें तनावमुक्त जीवन शैली अपनाने की सलाह दी गई। नेत्र रोग चिकित्सक ने बताया कि एस्टेरॉइड का इस्तेमाल मोतियाबिंद का बहुत बड़ा कारण है। आंख लाल होने पर चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। शिविर में बबन झा, विक्की जायसवाल, मनोज गुप्ता, रीना झा, पवन कुमार ,प्रवीण केसरी, मनोज दास ,राजा बाबू ,सुमन चौधरी ,धर्मेंद्र तिवारी, श्यामली आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 08 मेगा जांच शिविर में चिकित्सक एवं अन्य
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
कटिहार
बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर बरमसिया स्थित अरुण चौधरी सरस्वती शिशु मंदिर (विद्यालय परिसर ) मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर दंत चिकित्सक डॉक्टर लीलाधर माहेश्वरी, आँख रोग विशेषज्ञ आलोक कुमार, जनरल फिजिशयन विकास कुमार एवं डॉक्टर श्वेता रानी, डॉक्टर शुभम कुमार मौजूद रहेंगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।