प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजनप्र

अमदाबाद, संवाद क्षेत्र प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में 60 से अधिक गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयकुमार द्वारा गर्भवती महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य जांचों के बाद उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया और स्वास्थ्य देखभाल के महत्व को समझाया। इस दौरान महिलाओं को उनके खानपान, नियमित जांच और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। वहीं काउंसलर अमित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की 9 और 21 तारीख को एएनसी (एंटीनेटल केयर) जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं। जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है। शिविर में गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, वजन, एचआईवी, हाइट और अन्य जरूरी परीक्षण किए गए। बताया कि गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर जांच करवाने और संतुलित आहार पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।