Severe Storm Disrupts Power Supply in Bahadur Ganj Thousands Affected तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली सेवा बाधित, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSevere Storm Disrupts Power Supply in Bahadur Ganj Thousands Affected

तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली सेवा बाधित

तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली सेवा बाधित तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली सेवा बाधित तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली सेवा बाधित

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 29 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली सेवा बाधित

बहादुरगंज, निज संवाददाता । रविवार की देर रात आयी भीषण आंधी और बारिश से बिजली सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है। बिजली विभाग से जुड़े सूत्र के अनुसार तेज आंधी के कारण धनपुरा और सरंडा होकर गुजरने वाली तैंतीस हजार बिजली पोल का तार नीचे उतर जाने एवं ठनका एवं मेघ गर्जन से सिंघिया से बहादुरगंज ब्लाक सब स्टेशन को जोड़ने वाली लगभग सत्तर पोल का इंसुलेटर पंचर हो जाने से बिजली सेवा बाधित हो गई है। विद्युत कनीय अभियंता अनिल कुमार के अनुसार तैंतीस हजार दर्जनों बिजली पोल का क्षतिग्रस्त इंसुलेटर को मरम्मत करने का कार्य जारी है साथ ही साथ गर्ल्स हाई स्कूल एवं बाजार समिति के पास एल टी वायर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद एल टी वायर को भी दुरुस्त करने का कार्य जारी है। बिजली विभाग के अनुसार रविवार देर रात से सोमवार दिन भर बाधित बिजली सेवा देर शाम बहाल होने की उम्मीद जतायी गई है। बलॉक परिसर स्थित 33/11 बिजली सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित होने से नगर पंचायत सहित आस -पास के हजारों बिजली उपभोक्ता संवाद भेजे जाने तक लगातार पंद्रह घंटे से बिजली सेवा पूरी तरह बाधित पड़ा हुआ है। बिजली बाधित होने से घरेलु एवं कमर्शियल उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।