Thakurganj Jewelry Theft 18 Gold Ornaments Stolen from Locked House Forensic Team Investigates ठाकुरगंज में चोरी मामले की जांच करने पटना से आइ टीम, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsThakurganj Jewelry Theft 18 Gold Ornaments Stolen from Locked House Forensic Team Investigates

ठाकुरगंज में चोरी मामले की जांच करने पटना से आइ टीम

ठाकुरगंज । एक संवाददाताठाकुरगंज में चोरी मामले की करने पटना से आइठाकुरगंज में चोरी मामले की करने पटना से आइठाकुरगंज में चोरी मामले की करने पटना से आइठ

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 14 April 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
ठाकुरगंज में चोरी मामले की जांच करने पटना से आइ टीम

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। बीते दिनों वार्ड नंबर पांच के रिहायशी इलाके के बंद घर से साढ़े 18 भरी आभूषणों की चोरी मामले में रविवार को विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना के अंगुलांक ब्यूरो टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। दो सदस्यीय टीम घटनास्थल से अंगुलांक ले करके गए ताकि संदिग्धों से मिलान कर के आरोपियों तक पहुंचा जा सके। ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया कि पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ संग वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी हुई है।जल्द मामले का उद्भेदन किया जाएगा। पीड़ित दयानंद प्रसाद वार्ड नंबर पांच निवासी के बंद घर को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाते हुए लगभग साढ़े अठारह भरी सोने के आभूषणों संग 17 हजार कैश भी उड़ा लिए थे। आभूषणों में पीड़ित संग उनकी मां व पत्नी सोने का चैन चार,सोने का कड़ा दो,अगूंठी तीन,मांगटीका एक,कान का बाली तीन जोड़ा,गले का नेकलेस संग चांदी के दस सिक्के की चोरी कर ली गयी थी। पीड़ित के घर के चारों ओर दर्जनो लोगों के घर मौजूद है। पीड़ित के घर के अंदर का एक ताला लोहे के रड से उखाड़ते हुए अन्य कमरों के दखवाजे संग गोदरेज,लोहे के ट्रंक को चोरो ने चाभी से खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सिर्फ सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी की। जबकि गोदरेज व अलमारी में पड़े सिटी गोल्ड आभूषणों को हाथ भी नही लगाया है। पीड़ित अपने बेटी के मुडंन हेतू गोड्डा विगत चार अप्रैल को गए थे। गुरूवार दोपहर पड़ोसियों द्वारा उन्हे सूचना मिली कि उनके घर के अंदर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना ठाकुरगंज पुलिस को दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।