तेजस्वी के CM बनने में लालू का पाप बाधक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का 'माई का लाल' पर पलटवार
- बजट सत्र में भाग लेने विधानसभा पहुंचे विजय कुमार सिन्हा से मीडिया कर्मियों ने लालू के दावे पर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि जो सपना लालू प्रसाद देख रहे हैं वह कभी पूरा नहीं होगा। उनके पाप के कारण उनके परिवार के किसी भी सदस्य को राजनीति में सम्मान नहीं मिलेगा।
रविवार को लालू प्रसाद ने दावा किया कि बिहार में अब महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे। कोई माई का लाल नहीं रोक सकता। लालू के इस बयान पर प्रदेश की राजनीति सुलग गई है। डिप्टी सीएम सह बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद कभी मुख्यमंत्री नहीं बना पाएंगे क्योंकि सबसे बड़े बाधक वे खुद हैं।
बजट सत्र में भाग लेने विधानसभा पहुंचे विजय कुमार सिन्हा से मीडिया कर्मियों ने लालू के दावे पर सवाल पूछा। जवाब में उन्होंने कहा कि जो सपना लालू प्रसाद देख रहे हैं वह कभी पूरा नहीं होगा। लालू यादव के पाप के कारण उनके परिवार के किसी भी सदस्य को राजनीति में अब सम्मान नहीं मिलने वाला है। बीजेपी नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा का लालू यादव अहंकार में हैं तो जनता इसका जवाब देगी।
विजय सिन्हा के बयान पर राजद की प्रतिक्रिया भी आई है। प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि दो नंबर के डिप्टी सीएम दो नंबर की बात करते हैं। वे किस बात की सजा भुगत रहे हैं उन्हें खुद पता नहीं है। बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है। बिहार की तरक्की, खुशहाली, शिक्षा, पलायन, रोजगार के लिए उनके पास कुछ बोलने को नहीं है तो लालू प्रसाद और उनके परिवार के बारे में कुछ बोलते रहते हैं। इसी से उनकी राजनीति चलती है। विजय सिन्हा अब भविष्य वक्ता बन गए हैं।
इधर बीजेपी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि विजय सिन्हा ठीक कह रहे हैं। लालू प्रसाद किसी को भी अपना प्रतिनिधि बनाकर भेज दें उसे बिहार की जनता स्वीकार नहीं कर सकती क्योंकि लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन काल को लोग नहीं भूले हैं। आजाद भारत में शायद ही ऐसा कोई राज्य हो जहां मुख्यमंत्री के घर से अपराध चलता हो। बिहार की जनता आश्वत है कि लालू परिवार के किसी भी व्यक्ति के हाथ में सत्ता नहीं देना है।