विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा करेगी प्रदर्शन
रहिका में भाकपा अंचल परिषद की बैठक हुई, जिसमें 20 मार्च को समाहरणालय पर प्रदर्शन की योजना बनाई गई। बैठक में सीपीआई और सीपीएम के संयुक्त आंदोलन के तहत 25000 कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की बात हुई। स्थानीय...

रहिका। भाकपा अंचल परिषद की बैठक शंकर दत्त मिश्र की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय रहिका में हुई। बैठक में अंचल मंत्री अमरनाथ यादव द्वारा संगठन एवं आंदोलन का विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत किया गया । 20 मार्च को समाहरणालय पर प्रदर्शन में रहिका अंचल से करीब 3 हजार की संख्या में पार्टी सदस्यों ,समर्थकों एवं हमदर्दों को ले जाने का संकल्प रखा गया । बैठक को संबोधित करने हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा सीपीआई एवं सीपीएम का राज्यव्यापी संयुक्त आंदोलन के तहत मधुबनी समाहरणालय पर 25000 से अधिक संख्या में वामदलों के कार्यकर्ताओं का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन 10 डिसमिल जमीन देने , कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को रोकने , आवास योजना में व्याप्त संगठित भ्रष्टाचार को रोकने , पेंशन की राशि 3 हजार , सभी परिवार को 35 किलो अनाज , आवास की राशि 5 लाख , किसानों के कर्ज माफी तथा फसल बीमा योजना को लागू करने , मनरेगा में 200 दिन कार्यदिवस एवं 600 रु दैनिक मजदूरी देने सहित बाढ़ सूखा एवं बिजली संकट के स्थाई समाधान वास्ते बहुउद्देशीय हाई डैम निर्माण करने सहित कई स्थानीय ज्वलंत सवालों को लेकर। रैली एवं जुझारू प्रदर्शन करेगी । मधुबनी जिला के सभी गांवों ने जनसंपर्क एवं पार्टी संगठनों के बैठक के माध्यम से 20 मार्च के प्रदर्शन की सफलता के लिए नेतृत्वकारी साथियों को जवाबदेही तय कर दी गई है। बैठक में रहिका थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल एवं थाना अध्यक्ष के द्वारा आमलोगों से पक्षपातपूर्ण रवैया के खिलाफ 12 मार्च को रहिका बाजार से थाना परिसर के मुख्य द्वार तक प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। पुतला दहन कार्यक्रम सीपीआई द्वारा किया जायेगा। बैठक को पार्टी जिला परिषद सदस्य मंगल राम , हरिनाथ यादव , संतोष कुमार झा , अनिल कुमार सिंह , रमेश झा , सूर्यमोहन झा ,राजेश राम , रामप्रीत यादव, मो मंसूर सहित कई भाग लिए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।