जयनगर सीओ को हटाया गया,मुख्यालय वापस
जयनगर अंचल में घूसखोरी के मामले में जयनगर सीओ सुजाता कुमारी को हटाया गया है। पटना मुख्यालय से उन्हें वापस बुलाया गया है। निगरानी विभाग ने 3 लाख रुपये की घूस लेते हुए सीआई अजय मंडल को पकड़ा था। इस...

जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर अंचल में घूसखोरी के खुलासे के बाद राजस्व व भूमि सुधार विभाग पटना ने जयनगर सीओ सुजाता कुमारी को तत्काल प्रभाव जयनगर के सीओ पद से हटाते हुए पटना मुख्यालय वापस बुला लिया गया है। सरकार के संयुक्त सचिव राजस्व व भूमि सुधार व राजस्व विभाग अनिल कुमार पाण्डेय ने जयनगर सीओ सुजाता कुमारी को वापस मुख्यालय पदस्थापना का निर्देश दिया है। जिसका कारण प्रशासनिक दृष्टिकोण बताया गया है। जयनगर सीओ सुजाता कुमारी समेत सासाराम सीओ सुधीर कुमार ओंकारा को अंचल से मुख्यालय पटना पदस्थापन किया है। बीते शनिवार को निगरानी विभाग की टीम ने 3 लाख घूस लेते रंगे हाथ सीआई सह राजस्व कर्मी अजय मंडल को पकड़ा था।
निगरानी अधिकारी के अनुसार इतने बड़े घूस के डील में सीआई समेत वरीय अधिकारी के संलिप्तता पर नजर था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।