Panchayat Secretary suspended in 89 lakh embezzlement case 89 लाख गबन मामले में बाबूबरही के पंचायत सचिव सस्पेंड, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPanchayat Secretary suspended in 89 lakh embezzlement case

89 लाख गबन मामले में बाबूबरही के पंचायत सचिव सस्पेंड

बाबूबरही के पंचायत सचिव दुर्गानंद झा को डीएम ने सस्पेंड कर दिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 26 Sep 2019 12:20 AM
share Share
Follow Us on
89 लाख गबन मामले में बाबूबरही के पंचायत सचिव सस्पेंड

बाबूबरही के पंचायत सचिव दुर्गानंद झा को डीएम ने सस्पेंड कर दिया है। वे करीब दो माह से अधिक समय से कार्यालय से बिना सूचना के गायब चल रहे हैं। उनपर पेंशन मद का करीब 89 लाख से अधिक रुपये गबन का आरोप है। लगातार कार्यालय से गायब रहने के बावजूद बाबूबरही के बीडीओ द्वारा विलंब से सूचना देने पर उनसे डीएम ने शॉ कॉज किया है। बाबूबरही के बीडीओ ने डीएम को बताया कि पंचायत सचिव दुर्गानंद झा 23 अगस्त 2019 से बिना सूचना एवं अनुमति के कार्यालय से लगातार अनुपस्थित हंै। वे फुलपरास प्रखंड से बाबूबरही प्रखंड में योगदान किये थे एवं उनका सेवापुस्तिका तथा अंतिम वेतन प्रमाण-पत्र भी फुलपरास प्रखंड से अप्राप्त है। श्री झा वर्तमान में कहां है, कार्यालय को कोई जानकारी नहीं है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाबूबरही द्वारा अत्यधिक विलंब से एक साल बाद इसकी सूचना जिला कार्यालय को दी गयी है। जिसको लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बाबूबरही के बीडीओ से इस संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण सदर अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से एक पक्ष के अंदर समर्पित करने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन दुर्गानंद झा, तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत-धनौजा, प्रखंड-फुलपरास सम्प्रति प्रखंड-बाबूबरही के विरूद्ध धनौजा पंचायत का पूर्ण प्रभार नहीं सौंपने तथा धनौजा पंचायत का पेंशन मद की एक बड़ी राशि 89,55,500 रुपये गबन करने के आरोप में पूर्व से एक विभागीय कार्यवाही संचालित हैं, जिसमें उप-विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह मधुबनी संचालन पदाधिकारी है। जिसे देखते हुए डीएम ने बिहार सरकारी सेवक(वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 भाग 4 नियम 09(1) (क) एवं (ग) के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी,बाबूबरही से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पंचायत सचिव दुर्गानंद झा को तात्कालीक प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उक्त नियमावली के नियम10(1) के अधीन अर्द्ध औसत वेतन के बराबर जीवन-निर्वाह-भत्ता और इसके अतिरिक्त अनुमान्य महंगाई भत्ता देय होगा। पंचायत सचिव के निलंबन की सूचना सभी संबंधित पदाधिकारियों को दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।