Severe Storm and Rain Cause Damage to Crops and Infrastructure in Laukhahi आंधी पानी से कई फूस घरों के चदरे उड़े, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSevere Storm and Rain Cause Damage to Crops and Infrastructure in Laukhahi

आंधी पानी से कई फूस घरों के चदरे उड़े

लौकही और खुटौना प्रखंड क्षेत्र में रविवार को तेज आंधी और बारिश ने जन जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया। आम की फसलों को काफी नुकसान हुआ, फूस के घरों के छप्पर उड़ गए, और बिजली के तार टूटने से लोग बिना बिजली के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 29 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
आंधी पानी से कई फूस घरों के चदरे उड़े

लौकही। लौकही एवं खुटौना प्रखंड क्षेत्र में रविवार को तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई। आंधी से जहां आम की फसलों को काफी क्षति पहूंची है वहीं कई फूस के घरों के छप्पर व चदरा भी उड़ गया। इतना हीं नहीं आंधी ने बड़ी संख्या में छत पर टंगे एंटीना, पानी टैंक को भी क्षति पहूंचाया। कई स्थानों पर बिजली का तार व खंभा टूट गया। जिसके कारण रविवार की मध्य रात्रि से लेकर सोमवार को दिन भर लोगों को बिजली नहीं मिल सकी। बिजली के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। हलांकि बारिश से आम लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। तेज आंधी पानी से जन जीवन अस्तव्यस्त कई पेड़ गिरा

फुलपरास। क्षेत्र में रविवार देर रात आई आंधी तूफान और वर्षा से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया कई पेड़ टूट कर गिरा तो कई की डाली टूट गया।रात्रि को आई आंधी को लेकर लोगों ने बताया कि आंधी के साथ साथ तेज मेघगर्जन से लोग डर के मारे घर में दुबके रहे तेज बिजली चमक और तेज आवाज से लग रहा था कि कहीं कोई बड़ी विपदा की अनहोनी न घट जाए। वहीं आंधी के कारण आम के पेड़ में टिकुला टूट कर गिर गया जिससे किसानों को काफी क्षति हुई है। इधर स्थानीय बाजार में कई दुकान पर लगाए गए टीन का चदरा सहित कई बोर्ड टूट कर हवा में उड़ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।