Severe Storm Causes 14-Hour Power Outage in Babuberahi Affecting Water Supply and Daily Activities बाबूबरही में 14 घंटे तक बाधित रही बिजली, लोग परेशान, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSevere Storm Causes 14-Hour Power Outage in Babuberahi Affecting Water Supply and Daily Activities

बाबूबरही में 14 घंटे तक बाधित रही बिजली, लोग परेशान

बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र में बीती रात आई आंधी और बारिश के कारण 14 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इससे उपभोक्ताओं को घरेलू कामकाज और पेयजल की समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में अफरातफरी मची...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 17 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
बाबूबरही में 14 घंटे तक बाधित रही बिजली, लोग परेशान

बाबूबरही, निज संवाददाता। बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र में बीती रात करीब आठ बजे आई आंधी और बारिश के कारण 14 घंटे से अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हुई। बिजली नहीं होने से लोगों को घरेलू कामकाज, व्यवसायिक गतिविधियों व पेयजल की समस्याओं से जूझना पड़ा। श्यामसिधप फीडर सहित अन्य ग्रामीण फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली नहीं रहने से मोटर तक बंद रही। जिससे पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही। मिश्रौलिया, भटचौड़ा, बरुआर, छौरही, तिरहुता, खड़कबनी, लोहापीपर सहित अन्य जगहों पर करीब आधे घंटे तक अफरातफरी मची रही। संबंधित जगहों पर जोरों से आसमानी बिजली चमकती रही और ये गरजती रही।

इस वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतें होती रही। आंधी तूफान के चलते आपूर्ति जारी रहने के दावे को फिलहाल ग्रहण लग गया है। चूंकि केबल वायरिंग का काम भी अधिकांश जगहों पर आधा अधूरा है। 33 और 11 केवी सप्लाई वाले बिजली पोल के शिफ्टिंग का मामला लंबे अरसे से लंबित है। इस वजह से संबंधित जगहों पर खतरा बना हुआ है। आपूर्ति बहाल करने में देरी होने से उपभोक्ताओं को और अधिक परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।