Successful Completion of 4-Day Summer Camp at PM Shri Utkramit High School Ramgarh खेल मेला के साथ समर कैंप संपन्न, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSuccessful Completion of 4-Day Summer Camp at PM Shri Utkramit High School Ramgarh

खेल मेला के साथ समर कैंप संपन्न

रामगढ़ के पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुआ मांडू में चार दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। इसमें छात्रों और शिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे जुंबा डांस, योगा, कला और खेलों में भाग लिया। झारखंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 18 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
खेल मेला के साथ समर कैंप संपन्न

रामगढ़, निज प्रतिनिधि पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुआ मांडू रामगढ़ में चार दिवसीय समर कैंप का शनिवार को समापन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षकों को विभिन्न ग्रुपों में बांटकर समावेशी शिक्षा के तर्ज पर कार्यक्रम किया गया। कैंप में जुंबा डांस, योगा, नृत्य, कला, पेंटिंग, अंत्याक्षरी, क्विज, मॉक ड्रिल, बिस्किट प्रतियोगिता, रस्सी खेल, सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। एक नया नवाचारी खेल गतिविधि झारखंड शिक्षा परियोजना और पिरामल संस्था की ओर से किया गया। खेल गतिविधि से बच्चों ने समर कैंप का बेहतरीन लुफ्त उठाया। सभी बच्चों को टॉफी और बिस्किट प्रदान किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।

प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने सभी को पढ़ाई के अलावा खेल गतिविधि के बारें में विस्तार से बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।