man committed after frustrated for not getting government job in bihar सरकारी नौकरी नहीं कर पाया.., बिहार में बेरोजगारी से तंग युवक ने सुसाइड नोट में क्या लिखा; वीडियो भी बनाया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़man committed after frustrated for not getting government job in bihar

सरकारी नौकरी नहीं कर पाया.., बिहार में बेरोजगारी से तंग युवक ने सुसाइड नोट में क्या लिखा; वीडियो भी बनाया

  • थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक कमरे से सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है, काफी प्रयास करने के वाद भी सरकारी नौकरी नहीं कर पाया। इसके कारण मैं बहुत आहत हो गया हुं। मुझे पापा, मम्मी, भैया ,भाभी के साथ ही सभी परिवार के लोग माफ कर देना।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, इस्लामपुर, बिहारशरीफWed, 2 April 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी नौकरी नहीं कर पाया.., बिहार में बेरोजगारी से तंग युवक ने सुसाइड नोट में क्या लिखा; वीडियो भी बनाया

बिहार में बेरोजगारी से तंग एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मामला बिहारशरीफ जिले का है। यहां इस्लामपुर के उत्तरी मलबिगहा मोहल्ले में बेरोजगारी से तंग आकर मंगलवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखने के साथ करीब पांच घंटे का वीडियो भी बनाया था।मृतक के भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि उनके छोटा भाई विपिन कुमार बीए पास करने के बाद से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

लेकिन, सफलता नहीं मिलने के कारण कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव में रह रहा था। मंगलवार को जब काफी देर तक वह कमरे से नहीं नहीं निकला तो मां उसके कमरे में खोजने गयी। कमरा अंदर से बंद था। काफी हल्ला करने के वाद भी कमरा नहीं खोला तो आसपास के लोगों के सहयोग से दरवाजा को तोड़ गया। भाई का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

ये भी पढ़ें:बिहार में पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, भाग रहे एक हैवान को गांव वालों ने पीटा
ये भी पढ़ें:बिहार में महादलित लड़की से गैंगरेप, नाबालिग समेत चार आरोपी पकड़ाए

थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक कमरे से सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है, काफी प्रयास करने के वाद भी सरकारी नौकरी नहीं कर पाया। इसके कारण मैं बहुत आहत हो गया हुं। मुझे पापा, मम्मी, भैया ,भाभी के साथ ही सभी परिवार के लोग माफ कर देना।

युवक द्वारा आत्महत्या करने के दौरान अपने मोवाइल में पांच घंटे का वीडियो भी वनाया था, जिसमें आत्महत्या करने की सारी हरकत रिकार्ड हो गयी है। शव को बरामद कर पुलिस छानबीन में जुटी है। इधर, घटना के बाद मृतक के पिता दयानन्द प्रसाद का रो रोकर हाल बेहाल था। घर में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:बिजली कंपनियां 3 साल में 4000 पदों पर करेंगी भर्तियां, इंजीनियरों की भी बहाली
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी फेरबदल, 40 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति