Minister brother grabbing land Giriraj Singh should become a religious leader Tejashwi attacks BJP leaders मंत्री के भाई हड़प रहे जमीन, गिरिराज सिंह बन जाएं धर्मगुरु; तेजस्वी ने बीजेपी नेताओं को लपेटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Minister brother grabbing land Giriraj Singh should become a religious leader Tejashwi attacks BJP leaders

मंत्री के भाई हड़प रहे जमीन, गिरिराज सिंह बन जाएं धर्मगुरु; तेजस्वी ने बीजेपी नेताओं को लपेटा

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार के एक मंत्री के भाई जमीन हड़पने का कारोबार करते हैं। गृह मंत्रालय नीतीश कुमार के पास है, उन्हें कार्रवाई करना चाहिए। तेजस्वी ने गिरिराज सिंह को धर्मगुरु बन जाने की सलाह दी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बेतिया, कार्यालय संवाददाताSun, 12 Jan 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री के भाई हड़प रहे जमीन, गिरिराज सिंह बन जाएं धर्मगुरु; तेजस्वी ने बीजेपी नेताओं को लपेटा

कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को लेकर बेतिया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले में नीतीश सरकार के एक मंत्री के भाई जमीन हड़पने का धंधा चला रहे हैं। पिस्टल के बल लोगों की जमीन जबरन हड़प रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री के भाई पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन पुलिस उनपर कार्रवाई नहीं कर रही है। मंत्री के भाई खुलेआम घुम रहे हैं। गृह विभाग सीएम नीतीश कुमार के पास है। उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। पटना के सचिवालय के पीछे भी मंत्री के भाई ने जमीन हड़पने के मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। मौके पर ही उन्होंने मंत्री से इस्तीफे की मांग की। तेजस्वी यादव ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह को राजनीति छोड़कर धर्मगुरु बन जाने की सलाह दी।

तेजस्वी यादव सर्किट हाउस में रविवार को संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहली बार पंचायत से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कर पार्टी कर रही है। अलग-अलग क्षेत्र की समस्याएं सामने आ रही है। उसके आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मौके पर जिला प्रभारी पूर्व विधायक राजेंद्र राम, प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक शक्ति सिंह, भाकपा माले के सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, एमएलसी ई सौरभ कुमार, राजद नेता दीपक यादव, जिलाध्यक्ष साहेब अंसारी, प्रदेश महासचिव अमर यादव, जिला प्रवक्ता प्रभु यादव आदि थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में मुख्यमंत्री NK नहीं DK हैं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने किसे बताया सुपर

प्रगति यात्रा को अधिकारियों को लूट की छूट की यात्रा करार दिया

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी प्रगति यात्रा में सीएम नीतीश कुमार जनता से नहीं मिल रहे हैं। पटना के अधिकारियों के साथ ही जिलों की यात्रा में बैठक कर रहे हैं। प्रगति यात्रा से पूर्व राजद के छात्र-छात्रा, युवा समेत अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। मधुबनी में एक छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब जनता से नहीं मिलना है तो छात्रों-युवाओं की गिरफ्तारी क्यों? प्रगति यात्रा में मोटी रकम खर्च हो रहा है। यह यात्रा अधिकारियों को लूट की छूट देने के लिए सीएम कर रहे हैं। 90 फीसदी परफॉर्मेंस देने वाले अधिकारी सेंटिंग में हैं। डीके टैक्स देने वाले अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हो रही है। चीफ सेक्रेटरी-डीजीपी का पद ऑर्नामेंटल हो गया है। डीके सुरप सीएम बने बैठे हैं। आने वाले दिनों में सबूत के साथ डीके के पूरा नाम और मामले का खुलासा करेंगे। मैट्रिक से लेकर बीपीएससी तक के पेपर लीक हो रहे हैं। लेकिन इन सबमें जिम्मेवारों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। पुल गिर रहे हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है फिर भी एक अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें:नीतीश की 'ना' पर बोले तेजस्वी- अब पैर में कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे

नये ब्रांड का नया बीज डालें, ताकि आने वाली नस्लों का भविष्य बने

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पुराने ब्रांड के पुराने बीज हो गये हैं। अब उजप नहीं हो रही है। अब नये ब्रांड का नया बीज डालने की जरूरत है, ताकि आने वाली नस्लों का भविष्य बनें। 17 महीने के महागठबंधन की सरकार में हमने पांच लाख लोगों को नौकरी दी। 4.50 शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्ज दिया। तालीमी मरकज, मदरसा शिक्षकों, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, ममता समेत अन्य कर्मियों का मानदेय बढ़ाया। पढ़ने वाले को शिक्षक और खेलने वाले को डीएसपी तक बनाया। मेडल लाओ नौकरी पाओ के आधार पर 73 खिलाड़ियों को नौकरी दी। पहले गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बंटते थे। अब वहां उन्हीं पर लाठी चल रही है।

चंपारण में लोगों ने एनडीए का सांसद-मंत्री व विधायक बनाया, पर विकास हुआ क्या?

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि चंपारण के लोगों ने एनडीए के लोगों को सांसद-विधायक व मंत्री बनाया। केंद्र और राज्य में चंपारण के मंत्री हैं, लेकिन क्या विकास हुआ? पलायन, गरीबी, अपराध, भ्रष्टाचार यहां चरम पर है। अब समय है लोग उन्हें बदलें, हमें मौका दें। चंपारण का विकास तेजी से होगा।

मंत्री की बजाय धर्मगुरु बन जाएं गिरिराज सिंह

इस दौरान तेजस्वी ने गिरिराज सिंह पर भी हमला बोला, कहा- वे टेक्सटाइल मंत्री हैं। चनपटिया और धनहा-रतवल में जमीन का चयन हुआ था टेक्सटाइल पार्क के लिए, लेकिन नौ में एक भी बिहार का चयन नहीं हुआ। गिरिराज सिंह बिहार के विकास के लिए काम तो कुछ करते नहीं हैं, सिर्फ धार्मिक बात करते हैं। ऐसे में उन्हें मंत्री की बजाय धर्मगुरु बन जाना चाहिए।