गले में पोस्टर लटका विधान परिषद पहुंचे MLC बंशीधर व्रजवासी, नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला
- शिक्षकों के वेतन और अन्य समस्याओं की मांग से सबंधित पोस्टर लेकर बंशीधर व्रजवासी विधान मंडल परिसर में दाखिल हुए तो सबकी नजरें उनपर टिक गईं क्योंकि उन्होंने एक पोस्टर अपने गले में भी लटका रखा था।

बिहार विधान मंडल का बजट सत्र जारी है। बुधवार को भी सदन के बाहर और भीतर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया। इस दौरान तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद अनोखे अंदाज में सदन की कार्रवाही में भाग लेने पहुंचे। शिक्षकों के वेतन और अन्य समस्याओं की मांग से सबंधित पोस्टर लेकर वे विधान मंडल परिसर में दाखिल हुए तो सबकी नजरें उनपर टिक गईं क्योंकि उन्होंने एक पोस्टर अपने गले में भी लटका रखा था। होली के अवसर पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं दिए जाने पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर बयानबाजी की।
बंशीधर व्रजवासी ने कहा कि शिक्षकों को होली के समय भी वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे वे त्योहार के मौसम में आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से जवाब मांगा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में शिक्षकों को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है। ट्रांसफर और अन्य कारणों का बहाना बनाकर शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसमें शिक्षकों की ओर से कोई कमी नहीं है। सरकार का सिस्टम समय पर अपना काम नहीं कर रहा है। उन्होंने बिहार विधान परिषद के सभापति से आग्रह किया कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन दिलाने की व्यवस्था करें ताकि वे अपने परिवार के साथ आनंदपूर्वक होली का त्योहार मना सकें।
बिहार विधान परिषद में आज शिक्षकों के वेतन का मुद्दा उठा। विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने यह मुद्दा उठाया जिसपर अन्य सदस्यों ने सहमति जताई। सदन में कहा गया कि होली का त्योहार है और रमजान का रोजा भी चल रहा है। इसके बाद भी शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं होना बहुत ही गंभीर मामला है। सरकार मामले को तुरंत संज्ञान ले। सदस्यों ने सभापति से इसमें हस्तक्षेप करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की।